Maharashtra NEET UG Counselling: Maharashtra में MBBS और BDS के courses के लिए counselling की राह देख रहे candidates के लिए एक बड़ी खबर है. State Common Entrance Test Cell, Maharashtra ने NEET UG 2025 के लिए दूसरे round की selection list जारी कर दी है. जो candidates first round में सीट नहीं पा पाए थे या अपनी सीट upgrade कराना चाहते थे, उनके लिए ये लिस्ट बहुत important है. अब आप official website पर जाकर अपना नाम इस लिस्ट में check कर सकते हैं.
Maharashtra NEET UG Round 2: Selection List Kaise Dekhein?
Selection list download करना बहुत ही आसान है. आपको बस कुछ simple steps follow करने हैं:
- सबसे पहले, महाराष्ट्र CET Cell की official website medicalug2025.mahacet.org पर जाएं.
- यहां आपको ‘NEET UG 2025: 2nd Selection List for MBBS and BDS’ का लिंक मिलेगा. उस पर क्लिक करें.
- आपके सामने एक PDF file खुल जाएगी. इसमें आप अपना Roll Number या नाम search करके देख सकते हैं कि आपको कौन सा college मिला है.
- इस list को download करके अपने पास संभाल कर रख लें, क्योंकि आगे admission process में इसकी जरूरत पड़ेगी.
Admission Ke Liye Zaroori Dates Aur Documents
जिन candidates का नाम इस list में आया है, उन्हें जल्द से जल्द अपने college में जाकर admission confirm कराना होगा.
- Joining Ki Aakhri Tarikh: 25 से 29 सितंबर 2025 (शाम 5:30 बजे तक).
- Documents: कॉलेज में जाते समय सारे original documents और उनकी photocopies साथ लेकर जाएं.
Admission के समय आपको नीचे दिए गए ज़रूरी documents साथ लेकर जाने होंगे:
- NEET UG 2025 Admit Card और Scorecard.
- Class 10th और 12th की Marksheet और Passing Certificate.
- Provisional Allotment Letter.
- Maharashtra Domicile Certificate.
- ID Proof जैसे Aadhaar Card, PAN Card या Passport.
- Caste Certificate (अगर लागू हो) और Caste Validity Certificate.
- Non-Creamy Layer Certificate (OBC candidates के लिए).
- Medical Fitness Certificate.
- Passport-size photos.
Aage Kya Hoga?
जो candidates इस round में seat ले लेते हैं और अपने college से खुश हैं, वो admission confirm करा सकते हैं. जिन candidates को अपनी पसंद का college नहीं मिला है, वे अगले round यानी Mop-Up Round के लिए इंतजार कर सकते हैं. Mop-Up Round के लिए counselling schedule बाद में जारी किया जाएगा. मैं यही कहूँगा कि अगर आपको seat मिल गई है तो बिना देर किए admission process पूरा कर लें. यह आपके future का सवाल है.
उभरते जॉब सेक्टर, स्किल्स बढ़ाने और युवाओं को नौकरी मिलने के नए ट्रेंड्स पर खास ध्यान, हमारे कॉन्टेंट में एक ताज़ा और दमदार नज़रिया लाती हैं। वर्कफोर्स की बदलती ज़रूरतों को समझने और नौकरी ढूंढने वालों के लिए मौके पहचानने की उनकी क्षमता हमारे मिशन के लिए बहुत ज़रूरी है।