MAHA TET 2025: शिक्षक बनने का मौका, आज ही करें आवेदन | MAHA TET Exam 2025

MAHA TET 2025 Registration : जो लोग MAHA TET 2025 का exam देकर teacher बनने का सपना देख रहे हैं, उनके लिए एक बहुत बड़ी खबर है. Maharashtra State Council of Examination (MSCE) ने MAHA TET 2025 के लिए official notification जारी कर दिया है. ये exam उन लोगों के लिए बहुत जरूरी है जो Classes 1 से 8 तक के बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं. मैं खुद मानता हूं कि exam देने से पहले अगर सारी जानकारी मिल जाए, तो preparation और भी बेहतर हो जाती है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

MAHA TET 2025: जरूरी तारीखें और पूरा process

 

MAHA TET 2025 के लिए online registration शुरू हो गए हैं. सबसे जरूरी बात ये है कि आप आखिरी तारीख का इंतजार न करें, क्योंकि अक्सर उस time website slow हो जाती है.

  • Online Registration की शुरुआत: 15 सितंबर, 2025
  • Apply करने की आखिरी तारीख: 3 अक्टूबर, 2025
  • Admit Card download करने की तारीख: 10 नवंबर से 23 नवंबर, 2025
  • Exam Date: 23 नवंबर, 2025

 

Online Apply करने का Step-by-Step तरीका

 

Application form भरना बहुत आसान है. आप इन steps को follow करके आसानी से form भर सकते हैं:

  1. सबसे पहले mahatet.in official website पर जाएं.
  2. Home page पर, ‘New Registration’ link पर click करें.
  3. अपनी basic details जैसे नाम, phone number और email ID भरकर register करें.
  4. Registration के बाद, आपको एक username और password मिलेगा, जिसे आप save करके रख लें.
  5. अब login करके, application form में अपनी personal और education details भरें.
  6. अपनी photo और signature की scanned copy upload करें.
  7. Fees online जमा करें.
  8. Final form को submit करके, उसका printout निकाल कर रख लें.
Read More  CSL Apprentice: CSL में Apprentice की भर्ती, जानें Salary और योग्यता | CSL Recruitment

 

क्या आप इस exam के लिए eligible हैं?

 

MAHA TET exam दो papers में होता है. आप किस class को पढ़ाना चाहते हैं, उसके हिसाब से आपको paper-1 या paper-2 या दोनों के लिए apply करना होता है.

  • Paper-1 (Classes 1 से 5 के लिए):
    • आपने 12वीं pass कर ली हो और उसमें कम से कम 50% marks हों.
    • साथ ही, आपके पास D.Ed या B.Ed की degree होनी चाहिए.
  • Paper-2 (Classes 6 से 8 के लिए):
    • आपके पास Graduation की degree होनी चाहिए.
    • इसके साथ-साथ D.Ed या B.Ed की degree भी जरूरी है.

      सबसे अच्छी बात यह है कि इस exam के लिए कोई age limit नहीं है.

 

Exam Fees और Pattern की पूरी जानकारी

 

MAHA TET में कोई negative marking नहीं है, तो आप बेझिझक सारे सवाल attempt कर सकते हैं. दोनों papers में 150 सवाल होंगे और 150 marks के होंगे. हर paper के लिए आपको ढाई घंटे का time मिलेगा.

 

MAHA TET 2025 Exam Fees

 

Category Fee for One Paper Fee for Both Papers
General/OBC/EWS/SEBC ₹1000 ₹1200
SC/ST/PwBD ₹700 ₹900

Exam offline mode में होगा, यानी आपको OMR sheet पर answers mark करने होंगे. नीचे दी गई tables में आप दोनों papers के pattern को detail में देख सकते हैं.

 

MAHA TET Paper 1 Exam Pattern

 

Subject No. of Questions Marks
Child Development and Pedagogy 30 30
Language I 30 30
Language II 30 30
Mathematics 30 30
Environmental Studies 30 30
Total 150 150

 

MAHA TET Paper 2 Exam Pattern

 

Subject No. of Questions Marks
Child Development and Pedagogy 30 30
Language I 30 30
Language II 30 30
Math and Science या Social Science 60 60
Total 150 150

अगर आप इस exam को qualify कर लेते हैं, तो आपका certificate lifetime के लिए valid रहेगा. तो अगर आप इस profession में आना चाहते हैं, तो यह एक बहुत अच्छा मौका है.