×

महाराष्ट्र MAHA TAIT Result 2025: जानें अपना Scorecard और आगे की process | MAHA TAIT Result

Maha Tait Result 2025 Check Scorecard Online

MAHA TAIT Result 2025 : महाराष्ट्र में शिक्षक बनने का सपना देख रहे छात्रों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है. महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद (MSCE), पुणे ने Teacher Aptitude and Intelligence Test (MAHA TAIT) 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है. ये exam उन सभी उम्मीदवारों के लिए था जो महाराष्ट्र के सरकारी और स्थानीय स्कूलों में teacher बनना चाहते हैं. लगभग 2,11,308 उम्मीदवारों ने यह exam दिया था, और अब उनका इंतजार खत्म हो गया है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

कैसे देखें अपना Result और Scorecard?

 

अपना रिजल्ट चेक करने के लिए आपको MSCE की official website पर जाना होगा.

  • सबसे पहले, आप mscepune.in पर जाएं.
  • Homepage पर, आपको “MAHA TAIT Result 2025” का link मिलेगा. उस पर क्लिक करें.
  • अब आप अपना Roll Number/Registration Number और Password/Date of Birth डालकर login करें.
  • आपका scorecard screen पर आ जाएगा. इसे आप download कर सकते हैं.

एक जरूरी बात ये है कि जिन उम्मीदवारों ने B.Ed. या D.El.Ed. की परीक्षा ‘Appeared’ के रूप में भरी थी और बाद में अपनी मार्कशीट जमा नहीं की थी, उनका रिजल्ट अभी रोक दिया गया है.

 

Result के बाद क्या?

 

जिन उम्मीदवारों ने ये exam पास कर लिया है, उनके लिए आगे का रास्ता खुल गया है.

  • अब एक merit list जारी होगी, जिसमें पास हुए candidates के नाम और रैंक होगी.
  • इसके बाद, document verification और counselling round होंगे.
  • Document verification के समय, आपको अपने सभी original documents दिखाने होंगे.
  • Merit list और counseling के बाद, आपको कॉलेज या स्कूल में seat allotment होगा.
Read More  दिल्ली हाई कोर्ट में 10वीं पास के लिए बंपर भर्ती | Delhi High Court Jobs

इस exam का रिजल्ट आ जाना उन सभी उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी राहत है, जो काफी समय से इसका इंतजार कर रहे थे. अब उन्हें आगे की process के लिए तैयार रहना चाहिए. सभी को मेरी तरफ से शुभकामनाएँ.

 

Avatar photo

मुख्य व्यवस्थापक और सर्वे-सर्वा, हर्ष दुबे के पास डिजिटल मीडिया स्ट्रैटेजी और कॉन्टेंट मैनेजमेंट का गहरा अनुभव है। उनका सपना इस प्लेटफ़ॉर्म को बेहद आसान और असरदार बनाना है, ताकि हर नौकरी ढूंढने वाला और हर कंपनी अपनी ज़रूरत का सब कुछ आसानी और तेज़ी से पा सके।

You May Have Missed