MAH BBA CET Counselling 2025: CAP Round 3 का रिजल्ट आया, क्या मिला कॉलेज? | MAH CET Counselling

MAH BBA CET Counselling 2025: महाराष्ट्र में BBA, BMS और BBM courses में admission लेने वाले students के लिए एक बड़ी खबर है. MAH CET की तरफ से CAP Round 3 की provisional allotment list कल यानी 23 सितंबर, 2025 को आ गई है. यह उन students के लिए बहुत अच्छी खबर है, जो पहले दो rounds में seat नहीं ले पाए थे या जिन्हें अपनी पसंद का college नहीं मिला था. यह आपके पास एक और मौका है अपनी मनपसंद seat पाने का.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

CAP Round 3 की पूरी प्रक्रिया और जरूरी तारीखें

CAP Round 3 के लिए जो provisional allotment list आई है, उसे आप MAH CET की official website पर देख सकते हैं. अगर आपको कोई college allot हो जाता है, तो आपको 24 सितंबर से 26 सितंबर 2025 (शाम 3 बजे तक) के बीच में अपनी सीट को accept करना होगा.

यहां कुछ जरूरी तारीखें दी गई हैं:

  • Display of Provisional Allotment: 23 सितंबर, 2025
  • Accepting the Offered Seat: 24 सितंबर to 26 सितंबर, 2025 (शाम 3 बजे तक)
  • Reporting to Allotted Institute: 24 सितंबर to 26 सितंबर, 2025 (शाम 5 बजे तक)

सीट मिलने के बाद आपके पास तीन options होते हैं:

  1. Freeze: अगर आपको वही college मिला है जो आपकी पहली preference थी और आप उससे पूरी तरह खुश हैं, तो आप अपनी seat freeze कर सकते हैं. इसका मतलब है कि आप इसी college में admission लेंगे और आगे के किसी round में हिस्सा नहीं लेंगे.
  2. Float: अगर आपको कोई college मिल गया है, लेकिन आप इससे बेहतर college की उम्मीद कर रहे हैं, तो आप अपनी seat float कर सकते हैं. इसका मतलब है कि आप यह सीट hold करके रखेंगे और अगले round का इंतजार करेंगे कि शायद कोई बेहतर option मिल जाए.
  3. Slide: यह option तब होता है जब आपको उसी college में कोई दूसरी branch मिल जाए और आप उस branch को लेना चाहते हैं. पर ध्यान दें, यह ऑप्शन सिर्फ तभी काम करता है जब आपके द्वारा भरी गई preferences में कॉलेज वही हो, पर branch अलग हो.
Read More  IBPS RRB Result 2024: PO और Clerk का Result आज हो सकता है जारी | IBPS RRB Result

 

Admission के लिए जरूरी Documents की List

 

जब आप अपनी सीट accept कर लेते हैं, तो आपको allotted college में जाकर अपने सारे documents verification के लिए submit करने होंगे. यह बहुत जरूरी है कि आप सारे documents सही-सही और समय पर लेकर जाएं. यह रही पूरी list:

  • MAH BBA CET Admit Card
  • MAH BBA CET Score Card
  • CAP Round Allotment Letter
  • Class 10th Marks Sheet
  • Class 12th Marks Sheet
  • Domicile Certificate (अगर महाराष्ट्र के निवासी हैं)
  • Caste Certificate, Validity Certificate और Non-Creamy Layer Certificate (अगर लागू हो)
  • EWS/PwD Certificate (अगर लागू हो)
  • Government ID Proof

 

क्या CAP Round 4 भी होगा?

 

जी हाँ, इस बार CAP Round 3 के बाद CAP Round 4 भी होगा. यह उन सभी candidates के लिए एक और मौका है, जिन्हें अभी तक seat नहीं मिली है. Round 4 का schedule भी जारी हो गया है. Online form भरने की प्रक्रिया 27 सितंबर से 29 सितंबर तक चलेगी और इसका result 30 सितंबर, 2025 को आएगा.

मेरी सलाह है कि आप अपनी पसंद और सुविधा के हिसाब से ही freeze, float या slide का फैसला लें. क्योंकि एक बार फैसला लेने के बाद उसे बदलना मुश्किल होता है. सभी students को मेरी तरफ से All the best!