LIC AAO भर्ती 2025: Eligibility, Salary, Exam Pattern की पूरी जानकारी यहाँ | LIC AAO AE Vacancy

LIC Recruitment 2025 : LIC में नौकरी का सपना देख रहे नौजवानों के लिए एक अच्छी ख़बर है. LIC यानी Life Insurance Corporation of India ने Assistant Administrative Officer (AAO) और Assistant Engineer (AE) के पदों पर भर्ती के लिए ऑफ़िशियल नोटिफ़िकेशन निकाल दिया है. कुल 841 posts हैं, जिनमें से 760 AAO के लिए और 81 AE के लिए हैं. जो भी नौजवान Graduation कर चुके हैं, उनके लिए ये एक बहुत बढ़िया मौक़ा है. Online application 16 August से शुरू हो गए हैं और फ़ॉर्म भरने की आख़िरी तारीख़ 8 September 2025 है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

किन पदों पर होगी भर्ती और कितनी Vacancy है?

 

LIC इस बार दो तरह के पदों पर भर्ती कर रहा है: AAO (Assistant Administrative Officer) और AE (Assistant Engineer). इन दोनों पदों के लिए अलग-अलग Qualification माँगी गई है.

  • AAO (Generalist): इनके लिए 350 पद हैं. अगर आपके पास किसी भी विषय में Graduation की Degree है और उसमें कम से कम 55% नंबर हैं (SC/ST/PwBD के लिए 50%), तो आप इसके लिए Apply कर सकते हैं.
  • AAO (Specialist): इस कैटेगरी में 410 पद हैं, जिनमें से कुछ पद Chartered Accountant, Company Secretary, Actuarial, Legal और Insurance Specialist के लिए हैं. इनके लिए Graduation के साथ-साथ ख़ास Professional Qualification भी होनी चाहिए.
  • Assistant Engineer (AE): इसके लिए 81 पद हैं. इसमें Civil और Electrical दोनों तरह के Engineer के लिए जगह है. इसके लिए B.Tech/B.E. की Degree के साथ-साथ 3 साल का Experience भी ज़रूरी है.

 

Selection Process और Application Fee क्या है?

 

LIC में इन पदों के लिए आपको तीन चरणों से गुज़रना होगा: Preliminary Exam, Main Exam और Interview. Prelims के marks final selection में नहीं जुड़ेंगे. आपकी Final merit list Mains और Interview के अंकों के आधार पर बनेगी.

Read More  Indian Navy में Officer बनने का सुनहरा मौका, 260 पदों पर सीधी भर्ती | Indian Navy Recruitment

Exam Pattern

Preliminary Exam:

  • कुल 100 सवाल होंगे, 70 नंबर के लिए और 1 घंटे का समय मिलेगा.
  • इसमें Reasoning Ability (35 सवाल), English Language (30 सवाल) और Quantitative Aptitude (35 सवाल) से प्रश्न पूछे जाएँगे.
  • English Language वाला सेक्शन सिर्फ़ qualifying है, उसके नंबर मेरिट लिस्ट में नहीं जुड़ेंगे.

Main Exam:

  • यह 300 नंबर का होगा और इसमें अलग-अलग सेक्शन्स होंगे, जैसे Reasoning, GK, Data Analysis, और Insurance & Financial Market Awareness.
  • दोनों ही Exams में ग़लत जवाब देने पर 1/4th नंबर काट लिए जाएँगे.

Application Fee की बात करें तो SC, ST और PwBD (दिव्यांग) कैंडिडेट के लिए ₹85 की फीस है, जबकि बाक़ी सभी Candidates के लिए ₹700 की फीस है. ये Fee Online ही जमा करनी होगी.

 

सैलरी और उम्र की क्या है शर्त?

 

अगर आप LIC में Select हो जाते हैं, तो आपको एक अच्छी खासी Salary मिलेगी. AAO का Pay Scale ₹53,600-2,645(14)-90,730-2,865(4)-1,02,190 है. शुरुआत में Basic Pay ₹88,635 होगा. इसके अलावा कई तरह के Allowances भी मिलेंगे, जैसे कि DA, HRA, CCA वग़ैरह. इन सबको मिलाकर एक AAO की महीने की सैलरी लगभग ₹1,26,000 तक हो सकती है.

Job Profile

  • AAO का काम Policy, Claim और General Administration से जुड़ा होता है.
  • AE का काम Company के Offices और Properties की Engineering और Maintenance को देखना होता है.

उम्र की बात करें तो 1 August 2025 तक आपकी उम्र कम से कम 21 साल और ज़्यादा से ज़्यादा 30 साल होनी चाहिए. हाँ, SC, ST और OBC जैसे Candidates के लिए Age में कुछ छूट भी दी गई है.

Read More  UPPSC GIC Lecturer Vacancy 2025: सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, ऐसे करें अप्लाई | UPPSC Recruitment

 

Online Apply कैसे करें?

 

Apply करना बहुत आसान है. आपको LIC की Official Website पर जाना होगा और Careers Section में जाकर ‘Recruitment of Assistant Engineers & Assistant Administrative Officers’ पर क्लिक करना होगा. वहाँ आपको ‘Apply Online’ का लिंक मिलेगा. Form भरने से पहले, मैं कहूँगा कि एक बार Official Notification को ज़रूर पढ़ लें. Form भरते समय अपनी Photo और Signature भी Upload करने होंगे. ध्यान रखें, Form भरने की आख़िरी तारीख़ 8 September 2025 है.

 

Leave a Comment