LIC AAO Exam: LIC AAO परीक्षा का पूरा पैटर्न, सैलरी और ज़रूरी जानकारी | LIC AAO Exam Pattern
LIC AAO Recruitment 2025: लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) ने Assistant Administrative Officer (AAO) के लिए जो भर्ती निकाली थी, उसका अब आखिरी मौका है. अगर आप भी इस सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे थे, तो आपको जल्दी से apply कर देना चाहिए क्योंकि form भरने की last date बहुत करीब आ गई है. LIC ने AAO और AE (Assistant Engineer) के posts के लिए ये भर्ती निकाली है और इसमें अच्छे खासे vacancies हैं.
इस बार कुल 841 vacancies हैं, जिनमें AAO Generalist और Specialist दोनों तरह के posts शामिल हैं. अगर आपको सही-सही जानना है कि किस post के लिए कितनी vacancy है, तो ये रहा पूरा ब्यौरा.
भर्ती के लिए online आवेदन 16 अगस्त से शुरू हो गए थे, लेकिन अब 9 सितंबर, 2025 आखिरी तारीख है. मतलब अब आपके पास बस दो ही दिन बचे हैं. मैं तो यही कहूँगा कि अगर अभी तक आपने apply नहीं किया है तो बिना देरी किए फौरन LIC की official website पर जाएं और अपना form भर दें. कई बार ऐसा होता है कि आखिरी दिनों में website पर load बढ़ जाता है और वो ठीक से काम नहीं करती.
form भरते समय आपको कुछ documents भी online upload करने होंगे. इनकी तैयारी पहले से ही कर लें ताकि परेशानी न हो.
Application fees की बात करें तो SC, ST और PwBD candidates के लिए सिर्फ Rs 85 है, जबकि बाक़ी सभी के लिए Rs 700.
AAO बनने के लिए आपको तीन stages से गुजरना पड़ता है: Prelims, Mains और फिर Interview. सबसे पहले Prelims exam होती है, जो कि एक online test होता है. इसमें 100 सवाल आते हैं और इसके लिए 1 घंटे का time मिलता है. इसमें Reasoning Ability, Quantitative Aptitude और English Language शामिल हैं.
जो लोग Prelims में पास होते हैं, उन्हें ही Mains exam में बैठने का मौका मिलता है. Mains exam भी online होता है और इसमें दो papers होते हैं.
Section | No. of Questions | Marks | Duration |
Reasoning Ability | 30 | 90 | 40 min |
General Knowledge & Current Affairs | 30 | 60 | 20 min |
Data Analysis & Interpretation | 30 | 90 | 40 min |
Insurance & Financial Market Awareness | 30 | 60 | 20 min |
Total (Objective Test) | 120 | 300 | 2 hours |
English Language (Descriptive) | 2 | 25 | 30 min |
Mains में एक Descriptive paper भी होता है. इसमें Letter Writing और Essay Writing जैसे सवाल आते हैं. ध्यान रहे कि Descriptive paper सिर्फ qualifying होता है और इसके marks final ranking में नहीं गिने जाते हैं.
ये job सिर्फ prestige वाली नहीं है, इसमें salary और benefits भी बहुत शानदार मिलते हैं.
ये जानकारी आपके बहुत काम आएगी और आपकी तैयारी को सही दिशा देगी. समय से apply करें और अपनी तैयारी में लगे रहें.
NHPC Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए National Hydroelectric Power…
IB Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए Intelligence Bureau (IB)…
IIT Gandhinagar Recruitment: IIT Gandhinagar में उन लड़कियों के लिए एक बहुत बढ़िया मौका आया…
LIC AAO Recruitment 2025: LIC में सरकारी नौकरी का सपना देखने वालों के लिए एक…
MCGM Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए मुंबई में एक शानदार…
CEL Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए Central Electronics Limited…