LIC में 841 पदों पर बंपर भर्ती, ग्रेजुएट्स के लिए सरकारी नौकरी का मौका | LIC AAO Recruitment
LIC AAO Recruitment 2025: LIC में सरकारी नौकरी का सपना देखने वालों के लिए एक बहुत अच्छी खबर है. Life Insurance Corporation of India (LIC) ने Assistant Administrative Officer (AAO) के 841 पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. इसमें Generalist और Specialist के साथ-साथ Assistant Engineer के पद भी शामिल हैं. अगर आप ग्रेजुएट हैं और एक अच्छी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो यह मौका आपके लिए है. मैं आपको इस भर्ती से जुड़ी सारी ज़रूरी जानकारी आसान भाषा में बता रहा हूं.
इस साल LIC ने कुल 841 पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों को अलग-अलग कैटेगरी में बांटा गया है. नीचे दी गई टेबल में आप हर पद और उसकी संख्या का ब्यौरा देख सकते हैं.
पद का नाम | कुल पद |
AAO Generalist | 350 |
AAO Specialist (IT) | 100 |
AAO Specialist (CA) | 50 |
AAO Specialist (Legal) | 25 |
AAO Specialist (Actuarial) | 15 |
AAO Specialist (Rajbhasha) | 10 |
Assistant Engineer (Electrical) | 25 |
Assistant Engineer (Civil) | 20 |
कुल | 695 |
(Note: Remaining posts will be updated after detailed notification release) |
अगर आप इस भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो आपके पास नीचे बताई गई योग्यताएं होनी चाहिए:
इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन तीन स्टेज में होगा:
इस भर्ती के लिए आप सिर्फ ऑनलाइन ही अप्लाई कर सकते हैं.
यह उन सभी ग्रेजुएट्स के लिए एक बेहतरीन मौका था, जो insurance sector में एक अच्छी नौकरी चाहते हैं.
NHPC Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए National Hydroelectric Power…
IB Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए Intelligence Bureau (IB)…
IIT Gandhinagar Recruitment: IIT Gandhinagar में उन लड़कियों के लिए एक बहुत बढ़िया मौका आया…
MCGM Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए मुंबई में एक शानदार…
CEL Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए Central Electronics Limited…
AMU Recruitment: Aligarh Muslim University, जिसे हम सब AMU के नाम से जानते हैं, वहां…