LIC AAO Prelims Admit Card जारी: 3 अक्टूबर को 4 शिफ्ट्स में होगी परीक्षा, फ़ौरन डाउनलोड करें | LIC AAO Admit Card

LIC AAO Admit Card 2025 : अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और बैंक/इंश्योरेंस फ़ील्ड में करियर बनाना चाहते हैं, तो आपके लिए भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) से जुड़ी एक ज़रूरी ख़बर है. LIC ने Assistant Administrative Officer (AAO) और Assistant Engineer (AE) भर्ती की Prelims परीक्षा के लिए Admit Card जारी कर दिया है. मैं आपको बता दूँ, यह परीक्षा 3 अक्टूबर 2025 को होनी है. आपको परीक्षा से पहले ही अपना हॉल टिकट (Hall Ticket) डाउनलोड कर लेना चाहिए, क्योंकि यह परीक्षा एक ही दिन में 4 शिफ्ट्स में होगी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

LIC AAO Prelims 2025: एग्ज़ाम की तारीख़ें और Admit Card Download

LIC AAO की यह भर्ती Generalist और Specialist, दोनों तरह के 841 पदों के लिए हो रही है. आपको अपना एडमिट कार्ड जल्द से जल्द डाउनलोड करके सारी डीटेल्स चेक कर लेनी चाहिए.

  • एडमिट कार्ड जारी: 25 सितंबर 2025
  • परीक्षा की तारीख़: 3 अक्टूबर 2025
  • Mains परीक्षा की तारीख़: 8 नवंबर 2025

 

परीक्षा का शेड्यूल (Shift Timings)

3 अक्टूबर को यह परीक्षा एक ही दिन में चार अलग-अलग शिफ्ट्स में होगी. आपको अपने एडमिट कार्ड पर दी गई शिफ्ट और रिपोर्टिंग टाइम पर ही पहुँचना है.

शिफ्ट (Shift) रिपोर्टिंग टाइम (Reporting Time) एग्ज़ाम टाइम (Exam Time)
Shift 1 8:00 AM 9:00 AM से 10:00 AM
Shift 2 10:30 AM 11:30 AM से 12:30 PM
Shift 3 1:00 PM 2:00 PM से 3:00 PM
Shift 4 3:30 PM 4:30 PM से 5:30 PM

 

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीक़ा

 

  1. ऑफिशियल वेबसाइट: LIC की आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर जाइए.
  2. करियर सेक्शन: होमपेज पर ‘Careers’ या ‘Recruitment’ सेक्शन को ढूँढें.
  3. लिंक ढूँढें: LIC AAO Admit Card 2025 Download लिंक पर क्लिक करें.
  4. Login Details: अपना Registration Number और Password/Date of Birth दर्ज करें.
  5. Printout: एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकाल लें.
Read More  IBPS PO Prelims Result 2025 जारी: 12 अक्टूबर Mains एग्ज़ाम से पहले यहाँ Status चेक करें | IBPS PO Result

 

Prelims Exam Pattern और Qualify करने के ज़रूरी मार्क्स

 

Prelims परीक्षा सिर्फ़ Qualifying होती है. इसके नंबर फाइनल मेरिट में नहीं जुड़ते, लेकिन Mains में जाने के लिए इसे पास करना ज़रूरी है.

सेक्शन (Section) सवाल (Questions) मार्क्स (Marks) समय (Duration)
Reasoning Ability 35 35 20 मिनट
Quantitative Aptitude 35 35 20 मिनट
English Language 30 30 20 मिनट
कुल (Total) 100 70 1 घंटा
  • Negative Marking: Prelims परीक्षा में Negative Marking का नियम है. हर ग़लत जवाब पर 1/4th (0.25) मार्क्स काटे जाएँगे.

 

Prelims में Sectional Qualifying Marks

 

आपको हर सेक्शन में कम से कम इतने मार्क्स लाने ज़रूरी हैं:

  • Reasoning और Quant: जनरल/OBC को कम से कम 18 मार्क्स (35 में से) और SC/ST को 16 मार्क्स.
  • English Language: जनरल/OBC को कम से कम 10 मार्क्स (30 में से) और SC/ST को 9 मार्क्स. (English के मार्क्स मेरिट में नहीं जुड़ते).

 

Mains और Interview: फाइनल सलेक्शन का पूरा प्रोसेस

 

Mains परीक्षा ही आपकी सरकारी नौकरी पक्की करती है. Mains 300 मार्क्स का Objective टेस्ट और 25 मार्क्स का Descriptive टेस्ट होता है.

 

Mains Objective Exam का ढाँचा (300 Marks)

 

सेक्शन (Section) सवाल (Questions) मार्क्स (Marks) समय (Duration)
Reasoning Ability 30 90 40 मिनट
Data Analysis & Interpretation 30 90 40 मिनट
General Knowledge, Current Affairs 30 60 20 मिनट
Insurance & Financial Market Awareness 30 60 20 मिनट
Total Objective 120 300 2 घंटे
  • Descriptive Test: 25 मार्क्स का English Descriptive Paper (Essay और Letter Writing) होता है, जो सिर्फ़ क्वालीफाइंग होता है.
  • Final Merit Weightage: फाइनल मेरिट लिस्ट Mains के Objective मार्क्स (300 में से) और Interview के 60 मार्क्स को मिलाकर बनाई जाती है.
Read More  JKSSB Constable Physical Test: 4002 पदों के लिए Admit Card जारी, जानें पूरा process | JKSSB Constable

मेरा मानना है कि अब आपको आखिरी दिनों में Mains की तैयारी पर ज़ोर देना चाहिए. LIC AAO भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी के लिए आप LIC की ऑफिशियल वेबसाइट licindia.in पर जा सकते हैं.

Leave a Comment