KSET 2025: Assistant Professor बनने का मौका, जानें कैसे करें Apply | KSET 2025

KSET Registration Process: KSET यानी Karnataka State Eligibility Test के लिए जो लोग Assistant Professor बनना चाहते हैं, उनके लिए एक ज़रूरी update है. KSET 2025 के लिए online registration की आख़िरी तारीख़ अब पास आ गई है. Karnataka Examinations Authority (KEA) ने इसकी पूरी जानकारी अपनी official website पर दी है. अगर आप भी इस exam के लिए apply करना चाहते हैं तो कुछ ज़रूरी बातें हैं जो आपको पता होनी चाहिए. मैं आपको बताऊँगा कि apply कैसे करना है, exam pattern क्या है और कौन-कौन से documents ज़रूरी हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

KSET 2025 Registration की Dates

इस exam के लिए registration और fee payment की dates को ध्यान में रखना बहुत ज़रूरी है.

Event Date
Online Registration 28 August – 24 September 2025
Fee Payment Last Date 25 September 2025
Admit Card Release 24 October 2025
Exam Date 2 November 2025

 

Exam Day और Timing को समझ लें

 

KSET 2025 exam 2 नवंबर 2025 को होगा और ये offline OMR-based होगा. दोनों papers एक ही sitting में होंगे.

  • Exam Timing: सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक (कुल 3 घंटे).
    • Paper-I: सुबह 10:00 बजे से 11:00 बजे तक (1 घंटा)
    • Paper-II: सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक (2 घंटे)

 

Application Fee और Eligibility Criteria

 

KSET में apply करने के लिए आपको category के हिसाब से fee देनी होगी.

  • General और दूसरे राज्यों के candidates के लिए: ₹1000
  • Cat-I, SC, ST, PwD, और Transgender candidates के लिए: ₹700

Eligibility की बात करें तो, आपके पास Master’s Degree या उसके जैसी कोई degree होनी चाहिए, जिसमें कम से कम 55% marks हों. SC, ST, OBC-NCL, PwD, और Transgender के लिए 50% marks होने ज़रूरी हैं.

Read More  BSF Head Constable Recruitment: BSF में 1121 पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन | BSF Recruitment

 

Exam Pattern और Syllabus

 

KSET exam में दो paper होते हैं. दोनों ही objective type के होते हैं.

  • Paper-I: यह सभी के लिए common होता है. इसमें Teaching और Research Aptitude से जुड़े 50 सवाल आते हैं. हर सवाल 2 marks का होता है, यानी कुल 100 marks.
  • Paper-II: यह आपके postgraduate subject से जुड़ा होता है. इसमें 100 सवाल होते हैं, जो कुल 200 marks के होते हैं.

सबसे अच्छी बात ये है कि इस exam में कोई negative marking नहीं है, तो आप बिना डरे सारे सवाल attempt कर सकते हैं.

 

Admit Card कैसे download करें?

 

Admit Card, exam से पहले online ही जारी होगा.

  1. official website cetonline.karnataka.gov.in पर जाएँ.
  2. KSET Admit Card link पर click करें.
  3. अपना application number और password डालकर login करें.
  4. Admit Card download करके उसका printout निकलवा लें.
  5. ध्यान रखें, admit card पर एक passport size photo लगाएँ.

 

Leave a Comment