Kolkata Police SI Result : कोलकाता पुलिस में SI के पदों पर नौकरी का इंतज़ार कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. West Bengal Police Recruitment Board (WBPRB) ने Sub-Inspector की Preliminary exam का रिजल्ट जारी कर दिया है. ये परीक्षा 28 जनवरी 2025 को हुई थी. जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी, वे अब WBPRB की ऑफिशियल वेबसाइट wbpolice.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
किन-किन Posts पर हुई थी भर्ती और कुल Vacancy
ये भर्ती Sub-Inspector (Unarmed Branch), Sub-Inspectress (Unarmed Branch) और Sergeant के 309 पदों के लिए हुई थी. यह भर्ती 2023 के नोटिफिकेशन के तहत हुई थी, लेकिन इसका एग्जाम 2024 में हुआ और रिजल्ट अब 2025 में आया है. यह रिजल्ट उन उम्मीदवारों के लिए है जो अगली स्टेज यानी Physical Measurement Test (PMT) और Physical Efficiency Test (PET) के लिए चुने गए हैं.
Physical Standards और दौड़ के नियम
जो उम्मीदवार Prelims Exam पास कर चुके हैं, अब उन्हें Physical Measurement Test (PMT) और Physical Efficiency Test (PET) के लिए बुलाया जाएगा. ये दोनों टेस्ट बहुत ज़रूरी हैं क्योंकि इनके बिना आप फाइनल एग्जाम के लिए योग्य नहीं माने जाएँगे.
ज़रूरी Physical Standards:
अलग-अलग पदों और कैटेगरी के लिए Physical Standards अलग-अलग होते हैं. यहाँ कुछ मुख्य पदों के लिए ज़रूरी मापदंड दिए गए हैं:
Post | लंबाई (cm) | सीना (cm) |
SI (Unarmed Branch) – Male | 167 cm | 79 cm (फुलाकर 84) |
SI (Armed Branch) & Sergeant | 173 cm | 86 cm (फुलाकर 91) |
SI (Unarmed Branch) – Female | 160 cm | – |
Physical Efficiency Test (PET) की डिटेल्स:
- पुरुषों के लिए: 800 मीटर की दौड़ 3 मिनट में पूरी करनी होगी.
- महिलाओं के लिए: 400 मीटर की दौड़ 2 मिनट में पूरी करनी होगी.
Final Exam Pattern और Selection Process
PMT और PET पास करने के बाद, आपको Final Combined Competitive Examination के लिए बुलाया जाएगा. यह एग्जाम तीन पेपर का होता है और इसके नंबर ही आपकी मेरिट लिस्ट तय करते हैं.
- Paper-1 (General Studies, Reasoning & Arithmetic): यह 100 नंबर का होगा, जिसमें General Studies, Logical & Analytical Reasoning और Arithmetic के सवाल होंगे.
- Paper-2 (English): यह 50 नंबर का होगा और इसमें English भाषा से जुड़े सवाल पूछे जाएँगे.
- Paper-3 (Hindi / Bengali / Urdu / Nepali): यह 50 नंबर का होगा. इसमें से आपको अपनी चुनी हुई भाषा का पेपर देना होगा.
इन तीनों पेपर्स के बाद 30 नंबर का Personality Test (Interview) होगा. फाइनल सिलेक्शन इन्हीं नंबरों के आधार पर किया जाएगा.
Result कैसे देखें और आगे की तैयारी
अपना रिजल्ट चेक करने के लिए आप सीधे https://www.wbpolice.gov.in
पर जा सकते हैं. वहाँ Recruitment सेक्शन में जाकर ‘Result of Preliminary Examination’ वाले लिंक पर क्लिक करें. अपना Application Serial Number, Date of Birth और परमानेंट डिस्ट्रिक्ट डालकर आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं. मुझे लगता है कि जो लोग सेलेक्ट हो गए हैं, उन्हें अपनी फिजिकल और फाइनल एग्जाम की तैयारी में अभी से लग जाना चाहिए.
मुख्य व्यवस्थापक और सर्वे-सर्वा, हर्ष दुबे के पास डिजिटल मीडिया स्ट्रैटेजी और कॉन्टेंट मैनेजमेंट का गहरा अनुभव है। उनका सपना इस प्लेटफ़ॉर्म को बेहद आसान और असरदार बनाना है, ताकि हर नौकरी ढूंढने वाला और हर कंपनी अपनी ज़रूरत का सब कुछ आसानी और तेज़ी से पा सके।