KMAT 2025 Registration: जिन बच्चों को MBA, PGDM या MCA जैसे प्रोफेशनल कोर्स करने हैं और किसी वजह से वो KMAT का फॉर्म नहीं भर पाए थे, उनके लिए अच्छी खबर है. KMAT 2025 के लिए अप्लाई करने की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है. अब आप यह फॉर्म और भी कुछ दिनों तक भर सकते हैं. यह परीक्षा खासकर कर्नाटक के कॉलेजों में दाखिला लेने के लिए होती है, लेकिन इसमें पूरे देश के बच्चे बैठ सकते हैं. मैं आपको बताऊं कि यह आपके लिए एक बहुत अच्छा मौका है, खासकर अगर आप मैनेजमेंट के कोर्स करना चाहते हैं. चलिए, इस बारे में पूरी जानकारी विस्तार से समझते हैं.
सबसे ज़रूरी बात तो यह है कि अब KMAT 2025 के लिए फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 20 अगस्त 2025 है. पहले यह तारीख कुछ और थी, लेकिन बच्चों की सहूलियत को देखते हुए इसे आगे बढ़ाया गया है. फॉर्म भरने का तरीका बहुत ही आसान है.
KMAT 2025 की परीक्षा 7 सितंबर 2025 को होगी. यह परीक्षा 120 मिनट की होगी, जिसमें कुल 120 सवाल पूछे जाएंगे. हर सवाल एक नंबर का होगा और इसमें कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है.
परीक्षा में चार सेक्शन होंगे:
परीक्षा से पहले 2 सितंबर को एडमिट कार्ड आ जाएगा और 3-4 सितंबर को एक मॉक टेस्ट भी होगा.
यह परीक्षा पूरे देश के छात्रों के लिए है, जो कर्नाटक के 170 से ज़्यादा MBA कॉलेजों और 55 से ज़्यादा MCA कॉलेजों में एडमिशन लेना चाहते हैं. कुछ मशहूर कॉलेज जो KMAT स्कोर स्वीकार करते हैं उनमें Acharya Bangalore B-School, AIMS Institutes और Kristu Jayanti College शामिल हैं. यह उन सभी ग्रेजुएट छात्रों के लिए है जिन्होंने 50% नंबरों (SC/ST के लिए 45%) के साथ अपनी पढ़ाई पूरी की है. फाइनल ईयर के छात्र भी अप्लाई कर सकते हैं.
CAT 2025 Registration: अगर आप IIM और दूसरे बड़े B-Schools में MBA करने का सपना…
RRB NTPC UG Answer Key 2025: रेलवे में नौकरी पाने के लिए मेहनत कर रहे…
AFMS Medical Officer Recruitment: सेना में डॉक्टर बनकर देश की सेवा करने का सपना देख…
Chhattisgarh Health Department Recruitment: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लोगों के लिए…
Haryana ITI Admission 2025: हरियाणा में ITI कोर्स करने का सपना देख रहे युवाओं के…
IB ACIO Admit Card 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक…