KMAT 2025: फॉर्म भरने की तारीख बढ़ी, अब इस दिन तक करें अप्लाई | KMAT Registration Date

KMAT 2025 Registration: जिन बच्चों को MBA, PGDM या MCA जैसे प्रोफेशनल कोर्स करने हैं और किसी वजह से वो KMAT का फॉर्म नहीं भर पाए थे, उनके लिए अच्छी खबर है. KMAT 2025 के लिए अप्लाई करने की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है. अब आप यह फॉर्म और भी कुछ दिनों तक भर सकते हैं. यह परीक्षा खासकर कर्नाटक के कॉलेजों में दाखिला लेने के लिए होती है, लेकिन इसमें पूरे देश के बच्चे बैठ सकते हैं. मैं आपको बताऊं कि यह आपके लिए एक बहुत अच्छा मौका है, खासकर अगर आप मैनेजमेंट के कोर्स करना चाहते हैं. चलिए, इस बारे में पूरी जानकारी विस्तार से समझते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

रजिस्ट्रेशन कैसे करें और आखिरी तारीख क्या है

 

सबसे ज़रूरी बात तो यह है कि अब KMAT 2025 के लिए फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 20 अगस्त 2025 है. पहले यह तारीख कुछ और थी, लेकिन बच्चों की सहूलियत को देखते हुए इसे आगे बढ़ाया गया है. फॉर्म भरने का तरीका बहुत ही आसान है.

  • सबसे पहले, KMAT की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएँ.
  • ‘Register Now’ पर क्लिक करके अपना अकाउंट बनाएं.
  • फिर, अपनी personal और educational details भरें.
  • इसके बाद, अपनी passport size photo और signature अपलोड करें.
  • और आखिर में, फीस जमा करके फॉर्म सबमिट कर दें.

 

परीक्षा का पैटर्न और सिलेबस

 

KMAT 2025 की परीक्षा 7 सितंबर 2025 को होगी. यह परीक्षा 120 मिनट की होगी, जिसमें कुल 120 सवाल पूछे जाएंगे. हर सवाल एक नंबर का होगा और इसमें कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है.

Read More  CMA Toppers ने किया कमाल! जानिए किसने किया टॉप और कैसे देखें रिजल्ट | CMA Toppers

परीक्षा में चार सेक्शन होंगे:

  • Language Comprehension: इसमें व्याकरण, वाक्य बनाना और comprehension जैसे सवाल होंगे.
  • Logical and Abstract Reasoning: इसमें तर्क और सोचने-समझने की क्षमता को परखा जाएगा.
  • Quantitative Ability: इसमें गणित के सवाल, जैसे बीजगणित (algebra), ज्यामिति (geometry) और अंकगणित (arithmetic) होंगे.
  • General Awareness: इसमें सामान्य ज्ञान, समसामयिक घटनाओं और करंट अफेयर्स से जुड़े सवाल होंगे.

    परीक्षा से पहले 2 सितंबर को एडमिट कार्ड आ जाएगा और 3-4 सितंबर को एक मॉक टेस्ट भी होगा.

 

कौन-कौन से कॉलेज हिस्सा लेते हैं?

 

यह परीक्षा पूरे देश के छात्रों के लिए है, जो कर्नाटक के 170 से ज़्यादा MBA कॉलेजों और 55 से ज़्यादा MCA कॉलेजों में एडमिशन लेना चाहते हैं. कुछ मशहूर कॉलेज जो KMAT स्कोर स्वीकार करते हैं उनमें Acharya Bangalore B-School, AIMS Institutes और Kristu Jayanti College शामिल हैं. यह उन सभी ग्रेजुएट छात्रों के लिए है जिन्होंने 50% नंबरों (SC/ST के लिए 45%) के साथ अपनी पढ़ाई पूरी की है. फाइनल ईयर के छात्र भी अप्लाई कर सकते हैं.

 

Leave a Comment