कर्नाटक ग्रामीण बैंक में निकली बंपर भर्ती, 1425 पदों पर नौकरी का मौका | Karnataka Grameena Bank Recruitment
Karnataka Grameena Bank Recruitment : बैंकिंग सेक्टर में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बहुत अच्छी खबर है. कर्नाटक ग्रामीण बैंक (KGB) ने Office Assistant (Clerk) और Manager जैसे 1,425 पदों पर भर्ती निकाली है. ये भर्तियां IBPS के Common Recruitment Process के तहत हो रही हैं, जो ग्रामीण बैंकों में करियर बनाने का एक शानदार मौका है.
इस भर्ती में कुल 1,425 पद खाली हैं, जिन्हें अलग-अलग कैटेगरी में बांटा गया है.
इस भर्ती के लिए अप्लाई करने से पहले, आपको कुछ ज़रूरी शर्तें पूरी करनी होंगी.
आपका सिलेक्शन एक Online Exam और Interview के आधार पर होगा.
ये भर्तियां IBPS के ज़रिए हो रही हैं, इसलिए परीक्षा का पैटर्न भी IBPS के हिसाब से ही होगा. दोनों परीक्षाओं में Reasoning, General Awareness, Quantitative Aptitude और English जैसे subjects से सवाल पूछे जाएंगे.
प्रिलिम्स एग्जाम पैटर्न (Office Assistant & Officer Scale-I):
कर्नाटक ग्रामीण बैंक में नौकरी करने वालों को अच्छी सैलरी मिलती है. इसके अलावा, और भी कई तरह के भत्ते (Allowances) और फायदे मिलते हैं.
इसके साथ ही, Dearness Allowance (DA), House Rent Allowance (HRA) और मेडिकल अलाउंस जैसे फायदे भी मिलते हैं.
आवेदन 1 सितंबर 2025 से शुरू हो चुके हैं और आप 21 सितंबर 2025 तक apply कर सकते हैं. फॉर्म सिर्फ online ही भरा जाएगा.
ibps.in
पर जाना होगा.
मुख्य व्यवस्थापक और सर्वे-सर्वा, हर्ष दुबे के पास डिजिटल मीडिया स्ट्रैटेजी और कॉन्टेंट मैनेजमेंट का गहरा अनुभव है। उनका सपना इस प्लेटफ़ॉर्म को बेहद आसान और असरदार बनाना है, ताकि हर नौकरी ढूंढने वाला और हर कंपनी अपनी ज़रूरत का सब कुछ आसानी और तेज़ी से पा सके।
WBSSC Non-Teaching Vacancy : सरकारी नौकरी की तलाश में बैठे नौजवानों के लिए एक अच्छी…
Railways Apprentice Recruitment : रेलवे में नौकरी का सपना तो बहुत से लोग देखते हैं,…
IOCL Apprentice Recruitment : इंडियन ऑयल में काम करने का सपना देख रहे युवाओं के…
RRB Section Controller : रेलवे में नौकरी का सपना देखने वालों के लिए एक बड़ी…
Oil India Recruitment 2025 : अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो आपके…
AIIMS Jodhpur Recruitment: अगर आप मेडिकल फील्ड में सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो…