×

कर्नाटक ग्रामीण बैंक में निकली बंपर भर्ती, 1425 पदों पर नौकरी का मौका | Karnataka Grameena Bank Recruitment

Karnataka Grameena Bank Recruitment 2025 Apply Online

Karnataka Grameena Bank Recruitment : बैंकिंग सेक्टर में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बहुत अच्छी खबर है. कर्नाटक ग्रामीण बैंक (KGB) ने Office Assistant (Clerk) और Manager जैसे 1,425 पदों पर भर्ती निकाली है. ये भर्तियां IBPS के Common Recruitment Process के तहत हो रही हैं, जो ग्रामीण बैंकों में करियर बनाने का एक शानदार मौका है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

कितने पद खाली हैं और कौन-कौन से?

 

इस भर्ती में कुल 1,425 पद खाली हैं, जिन्हें अलग-अलग कैटेगरी में बांटा गया है.

  • Office Assistant (Clerk): 800 पद
  • Assistant Manager (Officer Scale-I): 500 पद
  • Manager (Officer Scale-II): 125 पद

 

योग्यता, उम्र और आवेदन शुल्क की पूरी जानकारी

 

इस भर्ती के लिए अप्लाई करने से पहले, आपको कुछ ज़रूरी शर्तें पूरी करनी होंगी.

  • पढ़ाई-लिखाई: आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त university से graduation की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा, आपको local language (Kannada) की जानकारी होनी ज़रूरी है.
  • उम्र: आपकी उम्र 1 सितंबर 2025 के हिसाब से होनी चाहिए. Office Assistant के लिए 18 से 28 साल, Officer Scale-I के लिए 18 से 30 साल, और Officer Scale-II के लिए 21 से 32 साल होनी चाहिए.
  • Application Fees: जनरल और OBC उम्मीदवारों को ₹850 और SC/ST/PwBD उम्मीदवारों को ₹175 देने होंगे.

 

Selection Process और Exam Pattern

आपका सिलेक्शन एक Online Exam और Interview के आधार पर होगा.

  • Office Assistant: इनके लिए दो online exams होंगे – Preliminary और Main.
  • Officers: इनके लिए भी Preliminary और Main exams होंगे, और फिर एक Interview होगा.

ये भर्तियां IBPS के ज़रिए हो रही हैं, इसलिए परीक्षा का पैटर्न भी IBPS के हिसाब से ही होगा. दोनों परीक्षाओं में Reasoning, General Awareness, Quantitative Aptitude और English जैसे subjects से सवाल पूछे जाएंगे.

Read More  POWERGRID में 1543 पदों पर बंपर भर्ती: इंजीनियर और सुपरवाइजर की नौकरी, सैलरी ₹1.20 लाख तक | Power Grid Recruitment

प्रिलिम्स एग्जाम पैटर्न (Office Assistant & Officer Scale-I):

  • Reasoning Ability: 40 सवाल, 40 नंबर
  • Numerical Ability/Quantitative Aptitude: 40 सवाल, 40 नंबर
  • कुल: 80 सवाल, 80 नंबर. समय: 45 मिनट.

 

सैलरी और दूसरे फायदे

 

कर्नाटक ग्रामीण बैंक में नौकरी करने वालों को अच्छी सैलरी मिलती है. इसके अलावा, और भी कई तरह के भत्ते (Allowances) और फायदे मिलते हैं.

  • Office Assistant (Clerk): करीब ₹35,000 से ₹37,000 हर महीने.
  • Officer Scale-I: करीब ₹75,000 से ₹77,000 हर महीने.
  • Officer Scale-II: करीब ₹65,000 से ₹67,000 हर महीने.

इसके साथ ही, Dearness Allowance (DA), House Rent Allowance (HRA) और मेडिकल अलाउंस जैसे फायदे भी मिलते हैं.

 

आवेदन कैसे करें और आखिरी तारीख क्या है?

आवेदन 1 सितंबर 2025 से शुरू हो चुके हैं और आप 21 सितंबर 2025 तक apply कर सकते हैं. फॉर्म सिर्फ online ही भरा जाएगा.

  • आपको IBPS की official website ibps.in पर जाना होगा.
  • वहां ‘CRP for RRBs’ पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करें.
  • उसके बाद, फॉर्म भरें और अपनी फीस online जमा कर दें.
  • आखिरी तारीख का इंतज़ार न करें और जितनी जल्दी हो सके, apply कर दें.

 

You May Have Missed