JSSC सहायक कारापाल भर्ती 2025: ग्रेजुएट और 10वीं पास के लिए 1775+ पदों पर सरकारी नौकरी | JSSC Assistant Jailor

JSSC Assistant Jailor Recruitment 2025 : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की तरफ़ से जेल विभाग में दो बड़े पदों सहायक कारापाल (Assistant Jailor) और कक्षपाल (Warder) पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ है. मैं आपको बता दूँ, यह भर्ती Graduate और 10वीं पास दोनों तरह के उम्मीदवारों के लिए है, जहाँ कुल 1775 से ज़्यादा पद खाली हैं. कक्षपाल के 1733 पदों पर पहले ही भर्ती निकली थी, लेकिन अब ग्रेजुएट लेवल के सहायक कारापाल के 42 पदों के लिए भी आवेदन शुरू हो रहे हैं. सबसे बड़ी बात तो ये है कि यहाँ Level-5 की सरकारी नौकरी मिल रही है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

JSSC भर्ती 2025: Assistant Jailor और Kakshpal के पद और Pay Scale

यह एक बड़ी भर्ती है जो दो अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता (Qualification) के उम्मीदवारों को मौक़ा दे रही है.

पद का नाम कुल पद योग्यता Pay Scale (7th CPC)
सहायक कारापाल (Assistant Jailor) 42 ग्रेजुएट (Graduation) Level-5 (₹29,200 – ₹92,300)
कक्षपाल (Warder) 1733+ 10वीं पास (Matriculation) Level-2 (₹19,900 – ₹63,200)
  • ऑनलाइन आवेदन शुरू: 7 नवंबर 2025
  • ऑनलाइन आवेदन की आख़िरी तारीख़: 8 दिसंबर 2025
  • आयु सीमा (Age Limit): सहायक कारापाल के लिए 21 से 35 साल तक (आरक्षित वर्ग को 40 साल तक छूट).

 

शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET): Height, Chest और Running के नियम

दोनों पदों के लिए सबसे पहले फ़िज़िकल टेस्ट होगा. इसे पास किए बिना आप लिखित परीक्षा नहीं दे पाएँगे.

 

1. Assistant Jailor (ग्रेजुएट) के लिए शारीरिक मानक

 

सहायक कारापाल के लिए न्यूनतम मानक (Minimum Standards) ये हैं:

कैटेगरी (Category) न्यूनतम ऊँचाई (Min. Height) न्यूनतम छाती (Min. Chest, केवल पुरुषों के लिए)
जनरल/OBC/EBC 165 cm 81 cm (बिना फुलाए)
SC/ST 162 cm 79 cm (बिना फुलाए)
महिला उम्मीदवार (सभी कैटेगरी) 155 cm लागू नहीं
Read More  CAT 2025: आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी, यहां से करें अप्लाई | CAT Registration

 

2. दौड़ (Running) का नियम

 

  • पुरुष उम्मीदवार: 1600 मीटर की दौड़ 6 मिनट में पूरी करनी होगी.
  • महिला उम्मीदवार: 1600 मीटर की दौड़ 10 मिनट में पूरी करनी होगी.
  • कक्षपाल की दौड़: कक्षपाल के लिए नियम थोड़ा अलग है (पुरुष 10 किमी/1 घंटा; महिला 5 किमी/40 मिनट), जिसकी जानकारी आप नोटिफिकेशन से ज़रूर देख लें.

 

लिखित परीक्षा (Written Exam) का पैटर्न और मार्किंग नियम

 

अगर Prelims नहीं होता है (50,000 से कम आवेदक होने पर), तो सीधे Mains परीक्षा ली जाएगी, जिसमें तीन पेपर होंगे:

पेपर (Paper) विषय (Subject) सवाल (Questions) कुल मार्क्स समय
पेपर 1 हिन्दी और इंग्लिश भाषा ज्ञान 120 360 2 घंटे
पेपर 2 क्षेत्रीय या जनजातीय भाषा (Regional Language) 100 300 2 घंटे
पेपर 3 जनरल नॉलेज/झारखंड GK/मैथ्स 150 450 2 घंटे

मार्किंग नियम (Marking Rule):

  • हर सही सवाल के लिए +3 मार्क्स दिए जाएँगे.
  • हर ग़लत जवाब के लिए -1 मार्क्स काटे जाएँगे (Negative Marking).
  • क्वालिफ़ाइंग पेपर: पेपर 1 में 30% मार्क्स लाना ज़रूरी है, वरना आपके बाकी पेपर चेक नहीं होंगे.

Final Merit लिस्ट पेपर 2 और पेपर 3 के मार्क्स के आधार पर बनती है. JSSC में सरकारी नौकरी का ये बहुत अच्छा मौक़ा है. सारी जानकारी के लिए आप JSSC की ऑफिशियल वेबसाइट jssc.jharkhand.gov.in पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

Leave a Comment