Job

JNVST Class 6 Admission 2026: Online Apply करने की Last Date बढ़ी | JNVST Class 6

JNVST Class 6 Admission : जवाहर नवोदय विद्यालय में Class 6 में Admission के लिए जो Form भरे जा रहे हैं, उनकी Last Date एक बार फिर बढ़ा दी गई है. यह उन सभी बच्चों और माँ-बाप के लिए अच्छी खबर है जो किसी वजह से अब तक Form नहीं भर पाए थे. पहले इसकी आखिरी तारीख 13 अगस्त थी, लेकिन अब Navodaya Vidyalaya Samiti ने इसे बढ़ाकर 27 अगस्त 2025 कर दिया है. तो अब आपके पास और भी समय है.

 

कौन कर सकता है Apply?

 

बहुत से लोगों को यह नहीं पता होता कि कौन Apply कर सकता है. मैं आपको बताता हूँ कि क्या-क्या ज़रूरी है.

  • बच्चा अभी Class 5 में पढ़ रहा हो, किसी सरकारी या सरकार से मान्यता प्राप्त School में.
  • उसकी उम्र 10 से 12 साल के बीच हो. मतलब, उसका जन्म 1 मई 2014 से 31 जुलाई 2016 के बीच हुआ हो.
  • वह उसी ज़िले का रहने वाला हो, जहाँ के Navodaya Vidyalaya में वह Admission लेना चाहता है.

यह भी ध्यान रखिएगा कि कोई भी बच्चा दो बार यह Exam नहीं दे सकता.

 

Apply करने के लिए क्या-क्या चाहिए?

 

Online Form भरते समय कुछ Documents की ज़रूरत पड़ेगी, इसलिए उन्हें पहले से ही तैयार कर लें.

  • बच्चे का एक Passport Size Photo.
  • बच्चे के और उसके माता-पिता के Sign (दोनो के अलग-अलग).
  • बच्चे का Aadhaar Card या कोई और Residence Certificate.
  • Class 5 में पढ़ने का Certificate (यह School से मिलता है).
  • इसके अलावा, अगर आप किसी खास Category से हैं तो उसका Certificate भी ज़रूरी होगा.

 

आगे क्या होगा? (Selection Process)

 

Form भरने के बाद, बच्चों को एक Entrance Exam देना होगा, जिसका नाम है JNVST. यह Exam दो हिस्सों में होगा.

  • पहला हिस्सा 13 दिसंबर 2025 को होगा.
  • दूसरा हिस्सा 11 अप्रैल 2026 को होगा.

इस Exam में Mental Ability, Arithmetic (गणित) और Language से जुड़े सवाल होंगे. कुल 80 सवाल होंगे और 100 Marks का Exam होगा. सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें कोई Negative Marking नहीं है.

तो अगर आप Apply करने के लिए Eligible हैं तो 27 अगस्त से पहले navodaya.gov.in पर जाकर Form ज़रूर भर दें.

 

Harsh Dubey

मुख्य व्यवस्थापक और सर्वे-सर्वा, हर्ष दुबे के पास डिजिटल मीडिया स्ट्रैटेजी और कॉन्टेंट मैनेजमेंट का गहरा अनुभव है। उनका सपना इस प्लेटफ़ॉर्म को बेहद आसान और असरदार बनाना है, ताकि हर नौकरी ढूंढने वाला और हर कंपनी अपनी ज़रूरत का सब कुछ आसानी और तेज़ी से पा सके।

Recent Posts

NHPC में इंजीनियर के 248 पदों पर बंपर भर्ती, लाखों में सैलरी | NHPC Recruitment

NHPC Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए National Hydroelectric Power…

14 hours ago

IB में 849 पदों पर बंपर भर्ती, 10वीं पास और ग्रेजुएट्स के लिए मौका | IB Recruitment

IB Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए Intelligence Bureau (IB)…

16 hours ago

IIT Gandhinagar में निकली भर्ती, सिर्फ लड़कियों के लिए सुनहरा मौका | IIT Gandhinagar JRF

IIT Gandhinagar Recruitment: IIT Gandhinagar में उन लड़कियों के लिए एक बहुत बढ़िया मौका आया…

19 hours ago

LIC में 841 पदों पर बंपर भर्ती, ग्रेजुएट्स के लिए सरकारी नौकरी का मौका | LIC AAO Recruitment

LIC AAO Recruitment 2025: LIC में सरकारी नौकरी का सपना देखने वालों के लिए एक…

20 hours ago

MCGM में फार्मासिस्ट और क्लर्क की भर्ती, 123 पदों पर मौका | MCGM Recruitment

MCGM Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए मुंबई में एक शानदार…

21 hours ago

CEL में 46 पदों पर सरकारी नौकरी, 10वीं पास और ग्रेजुएट्स के लिए मौका | CEL Recruitment

CEL Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए Central Electronics Limited…

21 hours ago