×

JKSSB JE एग्जाम: जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा की नई तारीखें आईं, ऐसे करें Admit Card डाउनलोड | JKSSB JE Exam

Jkssb Je Exam Date 2025 Civil Electrical Admit Card Download Link

JKSSB JE Exam News: जम्मू-कश्मीर में Junior Engineer (JE) बनने का सपना देख रहे नौजवानों के लिए एक ज़रूरी खबर आई है. Jammu & Kashmir Services Selection Board (JKSSB) ने Junior Engineer भर्ती के लिए Exam Dates में बदलाव किया है. जो एग्जाम पहले August में होने वाले थे, अब उनकी नई तारीखें आ गई हैं. ये उन सभी कैंडिडेट्स के लिए ज़रूरी अपडेट है जिन्होंने इस भर्ती के लिए Apply किया था. ये भी जान लीजिए कि इस भर्ती के लिए सिर्फ जम्मू-कश्मीर के डोमिसाइल वाले उम्मीदवार ही योग्य हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

JKSSB Junior Engineer Exam Dates और Admit Card

 

JKSSB ने सिविल और इलेक्ट्रिकल दोनों ब्रांच के लिए नई तारीखें जारी कर दी हैं. अगर आपने इन पदों के लिए आवेदन किया था, तो अपनी तैयारी को अब और तेज कर दें.

पद का नाम एग्जाम की तारीख एडमिट कार्ड की तारीख
JE (Civil) 7 सितंबर 2025 1 सितंबर 2025
JE (Electrical) 21 सितंबर 2025 15 सितंबर 2025

बोर्ड ने बताया कि यह फैसला मौसम से जुड़ी दिक्कतों की वजह से लिया गया था. हालांकि कुछ सोशल मीडिया रिपोर्ट्स में पेपर लीक होने की बात भी सामने आई थी, लेकिन बोर्ड ने इस पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी.

 

JKSSB JE Exam Pattern और Qualification क्या है?

अगर आप एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, तो इसके पैटर्न, क्वालिफिकेशन और सैलरी को अच्छे से समझ लें.

योग्यताएं:

  • उम्र: 18 से 40 साल तक (आरक्षित कैटेगरी को छूट मिलेगी).
  • एजुकेशन: उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में तीन साल का Diploma या Degree होनी चाहिए.
  • डोमिसाइल: सिर्फ वही उम्मीदवार Apply कर सकते हैं, जिनके पास जम्मू-कश्मीर का डोमिसाइल सर्टिफिकेट है.
Read More  WBJEE 2025 का Result आ गया, Rank Card ऐसे करें Download | WBJEE Result 2025

एग्जाम पैटर्न:

  • एग्जाम में सारे सवाल Objective Type (MCQs) के होंगे.
  • कुल 120 सवाल होंगे, जिनके लिए 120 मार्क्स मिलेंगे.
  • हर गलत जवाब पर 0.25 नंबर काट लिए जाएंगे.

सैलरी:

JKSSB JE का Pay Scale Level-6 में आता है, जिसकी सैलरी ₹35,400 से ₹1,12,400 तक होती है.

 

सिलेबस के मुख्य Topics

एग्जाम की तैयारी के लिए सिलेबस की पूरी जानकारी होना ज़रूरी है. यहां सिविल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के मुख्य टॉपिक्स की लिस्ट दी गई है.

JE (Civil) Syllabus:

  • Surveying
  • Mechanics and Structural Analysis
  • RCC Structures
  • Soil Mechanics
  • Fluid Mechanics and Hydraulics
  • Irrigation Engineering
  • Water Supply and Wastewater Engineering
  • Highway Engineering
  • Constructional Planning Management

JE (Electrical) Syllabus:

  • Electrical Circuits and Fields
  • Control Systems
  • Power Systems
  • Electrical Machines
  • Power Electronics and Drives
  • Digital Electronics & Microprocessor
  • Electronic Devices and Circuits

 

You May Have Missed