JKSSB Constable PET/PST Admit Card 2025: Jammu and Kashmir Services Selection Board (JKSSB) ने Constable recruitment 2025 के physical test के लिए एक ज़रूरी update दी है. Written exam में पास हुए candidates को अब Physical Standard Test (PST) और Physical Endurance Test (PET) देना होगा. इसके लिए admit card 18 September 2025 को जारी कर दिए गए हैं, और physical tests 24 September 2025 से शुरू हो रहे हैं.
कुल Vacancies और Eligibility Criteria
JK Police में Constable बनने का यह एक बहुत बड़ा मौका है, क्योंकि इस बार 4002 posts पर भर्ती हो रही है.
Vacancies:
- कुल Posts: 4002
- Constable (Armed/IRP)
- Constable (SDRF)
- Constable (Telecommunication)
- Constable Executive Police
Eligibility:
- Age Limit: 18 से 28 साल के बीच
- Educational Qualification: 10वीं या 12वीं पास
- Domicile: Jammu & Kashmir का Domicile होना ज़रूरी है.
Physical Test Schedule और Admit Card Details
JKSSB ने physical tests के लिए एक schedule जारी किया है. https://jkssb.nic.in/
- PET/PST की तारीखें: 24 September 2025 से.
- Admit Card Download: Admit Card 18 September 2025 से official website jkssb.nic.in पर available हैं. आप अपने application ID का इस्तेमाल करके इन्हें download कर सकते हैं.
अगर आपको admit card download करने में कोई दिक्कत आती है, तो आप JKSSB के help desk से contact कर सकते हैं. Jammu के लिए फोन नंबर 0191-2461335 और Srinagar के लिए 0194-2435089 है.
Physical Standards Test (PST) की ज़रूरी बातें
यह test सिर्फ qualifying nature का है.
- पुरुषों के लिए:
- Height: कम से कम 5 फीट 6 इंच.
- Chest: बिना फुलाए 32 इंच, और फुलाने पर 33.5 इंच.
- महिलाओं के लिए:
- Height: कम से कम 5 फीट 2 इंच.
Gorkha community और Bot tribe के candidates को height में 2 इंच की छूट दी गई है.
Physical Endurance Test (PET) के नियम
PST में qualify होने के बाद, आपको PET में भाग लेना होगा. यह भी एक qualifying test है.
- पुरुषों के लिए:
- Long Race: 1600 meters की दौड़ 6 मिनट 30 सेकंड में पूरी करनी होगी.
- Pushups: 20 pushups लगाने होंगे.
- महिलाओं के लिए:
- Long Race: 1000 meters की दौड़ 6 मिनट 30 सेकंड में पूरी करनी होगी.
- Shot Put: 4 kg का shot put 14.5 फीट की दूरी तक फेंकना होगा (तीन attempts में).
Selection Process और Pay Scale की जानकारी
Constable के लिए selection process में ये stages शामिल हैं:
- Written Exam (यह हो चुका है)
- Physical Test (PST और PET)
- Document Verification
- Medical Examination
अगर आप इन सभी stages में पास होते हैं, तो आपको JK Police में Constable के पद पर select किया जाएगा. इस post के लिए pay scale ₹19,900 से ₹63,200 तक है, जो Pay Level 2 के तहत आता है.
उभरते जॉब सेक्टर, स्किल्स बढ़ाने और युवाओं को नौकरी मिलने के नए ट्रेंड्स पर खास ध्यान, हमारे कॉन्टेंट में एक ताज़ा और दमदार नज़रिया लाती हैं। वर्कफोर्स की बदलती ज़रूरतों को समझने और नौकरी ढूंढने वालों के लिए मौके पहचानने की उनकी क्षमता हमारे मिशन के लिए बहुत ज़रूरी है।