JK NEET UG काउंसलिंग का पहला राउंड खत्म, क्या मिला आपको? | JK NEET UG Allotment Result
JK NEET Counselling 2025 Allotment : जम्मू और कश्मीर के उन सभी बच्चों के लिए बड़ी खबर है, जिन्होंने NEET का एग्जाम दिया था. NEET UG काउंसलिंग 2025 के पहले राउंड का seat allotment result आ गया है. मैं आपको बता दूं कि जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ प्रोफेशनल एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JKBOPEE) ने ये नतीजा जारी किया है. बहुत से बच्चे बेचैन थे कि result कब आएगा, तो अब उनका इंतज़ार खत्म हो गया है. यह जो लिस्ट आई है, वो लगभग 1309 MBBS और 229 BDS सीटों के लिए है, जिसमें कुल 1,176 बच्चों को चुना गया है. जिन बच्चों का नाम लिस्ट में है, वो MBBS और BDS कोर्सेस में दाखिला ले सकते हैं. अगर आपने भी काउंसलिंग में हिस्सा लिया था तो अपना result चेक कर सकते हैं.
Result देखना बहुत आसान है. आपको बस JKBOPEE की official वेबसाइट पर जाना है, जिसका पता है jkbopee.gov.in. वहाँ आपको NEET UG राउंड 1 सीट अलॉटमेंट का लिंक मिल जाएगा. उस पर क्लिक करके आप अपनी लिस्ट देख सकते हैं. मुझे लगता है कि इस लिंक को ढूंढना आपके लिए मुश्किल नहीं होगा, क्योंकि ये वेबसाइट पर सबसे ऊपर ही दिखना चाहिए. अपना रोल नंबर या जो भी जानकारी मांगी जाए, वो भरिए और अपना result देख लीजिए.
अगर आपका नाम लिस्ट में आ गया है, तो आपको बहुत-बहुत मुबारकबाद. अब सबसे जरूरी काम है कि आप अपनी allotted college में जाकर रिपोर्ट करें. इसके लिए एक तारीख तय की गई है. आपको 22 अगस्त शाम 4 बजे तक हर हाल में कॉलेज में पहुँच जाना है. अगर आप इस तारीख तक नहीं गए, तो आपकी सीट चली जाएगी. खासकर जो बच्चे जम्मू के Acharya Shri Chander College of Medical Sciences (ASCOMS) में Hindu Minority और NRI Quota के तहत एडमिशन चाहते हैं, उन्हें 21 अगस्त की दोपहर 3 बजे तक अपने जरूरी कागजात BOPEE के ऑफिस में जमा करने हैं. यह समय का ध्यान रखना बहुत जरूरी है.
इस काउंसलिंग में बहुत सारे सरकारी और प्राइवेट कॉलेज शामिल हैं. इन colleges में सबसे ऊपर हैं:
जब आप कॉलेज जाएँ, तो अपने सारे ओरिजिनल कागजात अपने साथ जरूर ले जाएं. इनकी लिस्ट कुछ इस तरह है.
यह सारे कागजात आपको अपनी college में verification के लिए दिखाने होंगे. यह बहुत ही अहम step है, तो कोई भी document भूलना नहीं. मेरा मानना है कि आप एक फाइल में सारे documents को properly रख लें ताकि कोई दिक्कत ना हो.
यह सिर्फ राउंड 1 है. जिन बच्चों को अभी सीट नहीं मिली है, या जो अपनी allotted सीट से खुश नहीं हैं, उनके लिए आगे और भी राउंड होंगे. राउंड 1 के बाद राउंड 2, और फिर Mop-Up राउंड भी होता है. यह उन बच्चों के लिए एक और मौका होता है जिन्हें पहली लिस्ट में जगह नहीं मिली थी. मेरी सलाह है कि आप JKBOPEE की official वेबसाइट पर लगातार updates चेक करते रहें ताकि आपसे कोई जरूरी खबर छूट न जाए.
CAT 2025 Registration: अगर आप IIM और दूसरे बड़े B-Schools में MBA करने का सपना…
RRB NTPC UG Answer Key 2025: रेलवे में नौकरी पाने के लिए मेहनत कर रहे…
AFMS Medical Officer Recruitment: सेना में डॉक्टर बनकर देश की सेवा करने का सपना देख…
Chhattisgarh Health Department Recruitment: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लोगों के लिए…
Haryana ITI Admission 2025: हरियाणा में ITI कोर्स करने का सपना देख रहे युवाओं के…
IB ACIO Admit Card 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक…