JEECUP 5th Round Result : दोस्तों, UP Polytechnic में admission के लिए जो counseling चल रही है, उसका पांचवा round का result आ गया है. Joint Entrance Examination Council Uttar Pradesh (JEECUP) ने यह result घोषित किया है. मुझे पता है कि आप सभी बहुत दिनों से इसका इंतजार कर रहे थे. अब आप अपना result देख सकते हैं और आगे की admission की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. ये result उन सभी students के लिए है जिन्होंने इस round में अपनी choices भरी थीं. मैं आपको बताता हूँ कि आपको अपना result कैसे देखना है और इसके बाद आपको क्या करना है.
अगर आपने 5th round की counseling में हिस्सा लिया था, तो आप अपना result online देख सकते हैं. आपको सबसे पहले JEECUP की official website jeecup.admissions.nic.in पर जाना होगा. वहाँ आपको 5th round seat allotment result का link मिलेगा. उस पर click करके, आप अपना application number और password डालकर login कर सकते हैं. login करने के बाद, आपको पता चल जाएगा कि आपको कौन सा college मिला है. आपको allotment letter भी वहीं से download करना होगा, क्योंकि यह document verification के लिए जरूरी है.
जिन students को seat allot हो गई है, उन्हें आगे की प्रक्रिया पूरी करनी होगी.
Document verification के लिए जाते समय कुछ जरूरी papers साथ ले जाना न भूलें.
यह बहुत जरूरी है कि आप इन सभी तारीखों और documents का ध्यान रखें और समय पर अपना सारा काम पूरा कर लें. यह मौका आपके हाथ से निकलना नहीं चाहिए.
CAT 2025 Registration: अगर आप IIM और दूसरे बड़े B-Schools में MBA करने का सपना…
RRB NTPC UG Answer Key 2025: रेलवे में नौकरी पाने के लिए मेहनत कर रहे…
AFMS Medical Officer Recruitment: सेना में डॉक्टर बनकर देश की सेवा करने का सपना देख…
Chhattisgarh Health Department Recruitment: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लोगों के लिए…
Haryana ITI Admission 2025: हरियाणा में ITI कोर्स करने का सपना देख रहे युवाओं के…
IB ACIO Admit Card 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक…