JEE Main Result 2025: NTA ने 110 उम्मीदवारों का परिणाम रोका, जानें क्यों | NTA Withheld Results

JEE Main Result 2025 : JEE Main का result आ गया है और इस बार भी कुछ बच्चों के लिए खुशखबरी आई है. कुल 12 लाख 58 हज़ार से ज़्यादा students इस exam में बैठे थे और 24 बच्चों ने 100 percentile score हासिल किया है. लेकिन एक खबर ऐसी भी है जो मुझे थोड़ी परेशान करने वाली लगी. NTA ने 110 candidates के results को रोक दिया है, क्योंकि उन्होंने परीक्षा में कुछ unfair means का इस्तेमाल किया था. ये सुनकर मुझे सच में लगा कि यार, इतनी मेहनत के बाद कुछ लोग गलत तरीकों से आगे बढ़ना चाहते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

क्या हुआ है और क्यों रुके Results?

 

NTA ने बताया है कि उन्होंने 110 ऐसे students को पकड़ा है जिन्होंने नकल करने या fraud करने की कोशिश की थी. इनमें से कुछ ने तो अपनी जगह किसी और को बिठाकर exam दिलाया (impersonation) या फिर फ़र्ज़ी documents (forged documents) का इस्तेमाल किया. ये सब NTA के rules के ख़िलाफ़ है. इसके अलावा, 23 और बच्चों के results भी रोके गए हैं क्योंकि उनके biometric details या फ़ोटो में कुछ गड़बड़ी थी. NTA ने उनसे पहचान साबित करने के लिए official documents मांगे हैं. ऐसे cases पर NTA की ज़ीरो tolerance policy है, यानी इन बच्चों पर कड़ी कार्रवाई होगी.

 

Toppers कहाँ से हैं?

 

इस बार 24 students ने 100 percentile score हासिल किया है. इसमें से 22 लड़के हैं और 2 लड़कियाँ हैं. मुझे यह जानकर बहुत अच्छा लगा कि हमारे उत्तर प्रदेश से भी 3 बच्चों ने यह कमाल किया है. सबसे ज़्यादा 100 percentile score हासिल करने वाले Rajasthan से हैं, जहाँ से 7 बच्चों ने यह मुकाम हासिल किया. उसके बाद Maharashtra, Telangana और Uttar Pradesh से 3-3 बच्चे हैं. West Bengal से 2 लड़के-लड़कियों ने 100 percentile score किया है. यह दिखाता है कि मेहनत से कुछ भी हासिल किया जा सकता है.

Read More  Punjab Police Constable Result: आगे क्या होगा? | Punjab Police PST

 

आगे क्या करें और कहाँ देखें Result?

 

जिन बच्चों के results withheld हुए हैं, उन्हें NTA की तरफ से show-cause notice भेजा जाएगा. अगर वो अपनी बेगुनाही साबित नहीं कर पाते तो उन्हें JEE Main से permanently ban भी किया जा सकता है. यह बहुत serious बात है. अगर आप अपना result देखना चाहते हैं, तो आप jeemain.nta.ac.in या ntaresults.nic.in पर जाकर अपना application number और password डालकर check कर सकते हैं. ईमानदारी और मेहनत से दिया गया exam ही आपको सही जगह पहुंचाएगा.

 

Leave a Comment