JEE Main 2026 Registration : IIT और NIT जैसे बड़े Engineering Colleges में जाने का ख़्वाब देखने वाले बच्चों के लिए एक बहुत ज़रूरी ख़बर आई है. National Testing Agency (NTA) ने JEE Main 2026 की तैयारी शुरू कर दी है और छात्रों को एक ख़ास Advisory (सलाह) भी दी है. का कहना है कि Online Application शुरू होने से पहले, आप अपने ज़रूरी Documents को करा लें, नहीं तो बाद में दिक्कत हो सकती है. अगले महीने अक्टूबर 2025 में शुरू होने वाली है.
NTA की ख़ास Advisory: ये 3 Document करा लें Update
ने 29 सितंबर 2025 को एक जारी करके को तीन सबसे ज़रूरी को रखने की सलाह दी है. अगर इनमें कोई भी ग़लती हुई, तो Counselling के समय आपका हो सकता है.
- Aadhaar Card: आपके Aadhaar Card में आपका नाम और Class 10th Certificate के से होना चाहिए. फ़ोटो, और पिता का नाम भी Correct और होना चाहिए.
- Category Certificate (EWS/OBC-NCL/SC/ST):
- और Category वालों को यह ख़ास ध्यान रखना होगा कि उनका हो और 1 अप्रैल 2025 या उसके बाद का जारी किया हुआ हो.
- Candidates का भी और होना चाहिए.
- UDID Card (दिव्यांग व्यक्तियों के लिए): Persons with Disabilities (PwD) के को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनका Unique Disability ID (UDID) Card और हो.
Admission के लिए 75% Marks का नियम (Crucial Rule)
यह सबसे ज़रूरी है जो अक्सर भूल जाते हैं:
- Exam में बैठने के लिए: Exam में बैठने के लिए में की कोई ज़रूरी नहीं है.
- NIT, IIIT, IIT में Admission के लिए: अगर आप JEE Main के के आधार पर या JEE Advanced के ज़रिए में चाहते हैं, तो की में आपका 75% Marks लाना अनिवार्य है.
- SC/ST के लिए के लिए ज़रूरी है.
यह का नियम देने के लिए नहीं, बल्कि Admission के समय में लागू होता है.
Application Fees और Document Specifications
Online Application भरने की प्रक्रिया अक्टूबर 2025 के महीने में शुरू हो जाएगी. भरते समय इस तरह लगेगी:
| Course | Category (Male) | Category (Female) | Fees |
| B.E./B.Tech (1 Session) | General | General | |
| B.E./B.Tech (1 Session) | OBC/EWS | OBC/EWS | |
| B.E./B.Tech (1 Session) | SC/ST/PwD/Transgender |
Documents Upload करने के ज़रूरी Specifications:
| Document | Format | Size |
| Passport-size Photograph | / | से |
| Signature | / | से |
| Class 10 Certificate | से |
( को छोड़कर) नहीं करने होते, सिर्फ़ उनकी में भरनी होती है. की Last Date का इंतज़ार न करें और की jeemain.nta.nic.in पर जाकर को फ़ॉलो करते हुए अपने पहले ही कर लें.

उभरते जॉब सेक्टर, स्किल्स बढ़ाने और युवाओं को नौकरी मिलने के नए ट्रेंड्स पर खास ध्यान, हमारे कॉन्टेंट में एक ताज़ा और दमदार नज़रिया लाती हैं। वर्कफोर्स की बदलती ज़रूरतों को समझने और नौकरी ढूंढने वालों के लिए मौके पहचानने की उनकी क्षमता हमारे मिशन के लिए बहुत ज़रूरी है।
