जामिया एडमिशन 2025: डिस्टेंस और ऑनलाइन कोर्स में दाखिले शुरू, ऐसे करें अप्लाई | JMI Admission

Jamia Millia Islamia Admission: दोस्तों, Jamia Millia Islamia (JMI) से घर बैठे पढ़ाई करने का एक शानदार मौका आया है. यूनिवर्सिटी ने distance और online programs में एडमिशन शुरू कर दिए हैं. ये उन बच्चों के लिए बहुत अच्छी खबर है जो किसी वजह से रेगुलर क्लास अटेंड नहीं कर सकते. यहां पर MBA, B.Ed. और कई दूसरे कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं. मैं आपको बताऊं कि इसमें एडमिशन लेना आपकी पढ़ाई और करियर के लिए बहुत बढ़िया साबित हो सकता है क्योंकि यहां से मिली डिग्री UGC-DEB से मान्यता प्राप्त है. तो चलिए, आपको इस एडमिशन प्रोसेस के बारे में पूरी जानकारी देते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

किन-किन कोर्सेस में एडमिशन हो रहा है

 

Jamia Millia Islamia का Center for Distance and Online Education (CDOE) कई तरह के programs चला रहा है, जो सभी UGC-DEB से मान्यता प्राप्त हैं.

  • Postgraduate courses में MA (हिंदी, उर्दू, इंग्लिश, एजुकेशन, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, सोशलॉजी), M.Com और MBA जैसे कोर्स शामिल हैं. इन कोर्सेस की अवधि 2 साल की है.
  • Undergraduate courses में B.Ed., BA, B.Com, और BBA जैसे कोर्स हैं, जिनकी अवधि 3 साल है.
  • इसके अलावा, यहां Postgraduate Diploma और कुछ Certificate programs भी उपलब्ध हैं. इस साल Information Technology और Computer Hardware & Network Technology जैसे नए सर्टिफिकेट कोर्स भी शुरू किए गए हैं.

 

कौन-कौन कर सकता है अप्लाई?

 

अलग-अलग कोर्स के लिए योग्यता भी अलग है.

  • MBA के लिए किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट होना ज़रूरी है, जिसमें कम से कम 50% नंबर हों.
  • B.Ed. के लिए भी ग्रेजुएट डिग्री चाहिए और यह ख़ास तौर पर उन शिक्षकों के लिए है जो अभी भी नौकरी में हैं (in-service teachers).
  • बाकी के undergraduate और postgraduate programs के लिए भी graduation या 12वीं पास होना ज़रूरी है.
Read More  MHT CET Result 2025: MHT CET Round 2 का Result कल, ये documents तैयार रखें! | MHT CET Result

 

एडमिशन के लिए ज़रूरी तारीखें और फ़ीस

 

फॉर्म भरने की आखिरी तारीख अलग-अलग courses के लिए अलग-अलग है.

  • जिन programs में entrance exam नहीं है, उनके लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 31 अगस्त 2025 है.
  • लेकिन, MBA और B.Ed. जैसे कोर्स जिनमें entrance exam होगा, उनके लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त 2025 है.
  • Application fee लगभग ₹1,500 है, जो आपको ऑनलाइन जमा करनी होगी.

 

एडमिशन का पूरा प्रोसेस

 

फॉर्म भरने का पूरा प्रोसेस ऑनलाइन है. आपको JMI की official website jmi.ucanapply.com पर जाना होगा. जिन कोर्सेस में entrance exam नहीं है, उनमें आपका एडमिशन मेरिट के आधार पर होगा. लेकिन, B.Ed. और MBA के लिए entrance exam होगा, जिसकी तारीख 1 सितंबर 2025 तय की गई है. इस परीक्षा के बाद, मेरिट लिस्ट बनेगी और फिर आपका एडमिशन होगा. यह एक अच्छा मौका है कि आप घर बैठे अपनी पढ़ाई जारी रखें, क्योंकि इसमें online classes और study material दोनों मिलता है.

 

Leave a Comment