इसरो भर्ती 2024: डिप्लोमा और ITI वालों के लिए शानदार मौका | ISRO Recruitment
LPSC Recruitment: इसरो (ISRO) का नाम तो आपने सुना ही होगा. हमारे देश की शान है ये संस्था. जब भी कोई नया सैटेलाइट लॉन्च होता है या कोई मिशन होता है, तो हम सब कितने गर्व से देखते हैं. इसी इसरो के एक सेंटर में, जिसका नाम Liquid Propulsion Systems Centre (LPSC) है, अभी नौकरी का एक अच्छा मौका निकला है. मुझे लगा कि मेरे भाई-बहनों को इसके बारे में जरूर बताना चाहिए. क्योंकि अक्सर ऐसा होता है कि बड़ी कंपनियों में निकलने वाली नौकरियों के बारे में लोगों को देर से पता चलता है.
ये जो LPSC है, वो हमारे देश के स्पेस प्रोग्राम के लिए खास तौर पर इंजन और दूसरी चीजें बनाता है. और अच्छी बात ये है कि यहां पर अलग-अलग पोस्ट के लिए भर्तियां निकली हैं. इसमें टेक्निकल असिस्टेंट से लेकर ड्राइवर तक की पोस्ट हैं. तो जो लोग 10th पास हैं, ITI या Diploma किए हुए हैं, उनके लिए ये एक शानदार मौका है. और सबसे अच्छी बात ये है कि ये एक सरकारी नौकरी है, जिसमें सैलरी और बाकी फायदे भी बहुत अच्छे मिलते हैं.
LPSC ने कई तरह के पदों के लिए वेकैंसी निकाली है. इसमें मुख्य रूप से Technical Assistant, Technician ‘B’, Draftsman ‘B’, Heavy Vehicle Driver ‘A’ और Light Vehicle Driver ‘A’ जैसे पद शामिल हैं. इन सभी पोस्ट के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता (educational qualification) और अनुभव (experience) मांगा गया है. इसलिए अप्लाई करने से पहले आप अपनी योग्यता जरूर चेक कर लें. हर पोस्ट के लिए सैलरी भी अलग-अलग है. Technician और Driver की सैलरी कम से कम ₹21,700 से शुरू हो सकती है, जबकि Technical Assistant की सैलरी ₹44,900 से शुरू हो सकती है.
पद का नाम | कुल रिक्तियां | सैलरी (अनुमानित) |
Technical Assistant | 3 | ₹44,900 – ₹1,42,400 |
Technician ‘B’ | 10 | ₹21,700 – ₹69,100 |
Draftsman ‘B’ | 1 | ₹21,700 – ₹69,100 |
Driver (Light Vehicle) | 1 | ₹19,900 – ₹63,200 |
Driver (Heavy Vehicle) | 1 | ₹25,500 – ₹81,100 |
LPSC में इन पदों के लिए अप्लाई करने का तरीका पूरी तरह से ऑनलाइन है. आपको LPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन (application) करना होगा. आवेदन करने से पहले आपको यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि आप जिस पद के लिए अप्लाई कर रहे हैं, उसके लिए आपके पास सभी जरूरी योग्यताएं हैं. ऑनलाइन आवेदन करते समय आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स (documents) भी अपलोड करने होंगे, जैसे कि आपकी फोटो, सिग्नेचर, और आपके सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्र (educational certificates).
आवेदन के लिए आपको एक खास समय दिया जाता है. LPSC के हालिया नोटिफिकेशन के मुताबिक, आवेदन की आखिरी तारीख 24 जून 2024 थी. तो अगर आप इस समय आवेदन नहीं कर पाए तो परेशान न हों. ऐसी भर्तियाँ आती रहती हैं. मेरा मानना है कि सरकारी नौकरी के लिए समय पर काम करना बहुत जरूरी होता है. अगर एक भी डेट निकल गई तो मौका हाथ से निकल जाता है. इसलिए मैंने सोचा कि मैं आपको इसकी जानकारी दे दूं.
अगर आप सोच रहे हैं कि आपका चयन (selection) कैसे होगा, तो इसका तरीका बहुत सीधा और transparent है. सबसे पहले, उम्मीदवारों को एक Written Exam देना होगा. ये एग्जाम आपके चुने गए पद से जुड़ी हुई जानकारी पर आधारित होगा. यानी अगर आप Technical Assistant (Electronics) के लिए अप्लाई कर रहे हैं, तो सवाल भी उसी से जुड़े होंगे.
Written Exam पास करने के बाद, आपको Skill Test के लिए बुलाया जाएगा. ये टेस्ट सिर्फ क्वालीफाइंग नेचर का होता है, यानी आपको सिर्फ इसे पास करना है. इसमें आपके हुनर को परखा जाता है. जैसे कि अगर आप ड्राइवर के लिए अप्लाई कर रहे हैं, तो आपकी ड्राइविंग स्किल देखी जाएगी. अगर आप Technician के लिए अप्लाई कर रहे हैं, तो आपके ट्रेड से जुड़ी जानकारी देखी जाएगी. फाइनल लिस्ट लिखित परीक्षा में मिले नंबरों के आधार पर ही बनती है.
LPSC में काम करने वालों को अच्छी सैलरी के साथ-साथ कई तरह के भत्ते (allowances) भी मिलते हैं, जो सरकारी नौकरी का एक बड़ा फायदा होता है. इसमें घर का किराया (House Rent Allowance), महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) और यात्रा भत्ता (Travel Allowance) जैसी चीजें शामिल हैं. इसके अलावा, हेल्थ फैसिलिटी और पेंशन भी मिलती है, जो भविष्य के लिए बहुत बड़ा सहारा होती है.
मुझे लगता है कि जो लोग सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, और खास तौर पर जो लोग स्पेस और टेक्नोलॉजी में रुचि रखते हैं, उनके लिए ये एक बहुत बढ़िया मौका है. अगर आप इस नौकरी के बारे में और जानकारी चाहते हैं, तो आप LPSC की वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन (notification) को ध्यान से पढ़ सकते हैं. वहां पर आपको हर पोस्ट से जुड़ी हुई जानकारी मिल जाएगी. ये मत सोचिए कि आपके पास बहुत ज्यादा अनुभव नहीं है. कई बार नए लोगों को भी मौका मिलता है. तो बस, हिम्मत कीजिए और अप्लाई कीजिए. हो सकता है कि ये आपके जीवन को बदल दे.
संदीप तिवारी एक मंझे हुए पत्रकार हैं, जो आर्थिक नीतियों, लेबर कानूनों और नौकरी बाज़ार पर उनके ज़मीनी असर पर रिपोर्टिंग करने में माहिर हैं। उनका बारीकी से रिसर्च करना और तथ्यों पर आधारित रिपोर्टिंग ही हमारी नौकरी से जुड़ी खबरों और अपडेट्स की सटीकता और भरोसेमंद होने की गारंटी है।
DSSSB Assistant Superintendent Result 2025: DSSSB की परीक्षा देने वाले मेरे साथियों, आपके लिए एक…
ICAI CA Foundation Admit Card 2025: CA Foundation का इम्तिहान देने वाले मेरे साथियों, मुझे…
AIIMS Nagpur Recruitment 2025: एम्स नागपुर में नौकरी की तलाश कर रहे मेरे साथियों, आपके…
DTU Result 2025: DTU के मेरे प्यारे भाइयों और बहनों, मुझे पता है कि आप…
Gujarat NEET UG Counselling 2025: NEET का इम्तिहान देने वाले मेरे सारे साथियों, गुजरात में…
D.El.Ed Exam 2025: Bihar D.El.Ed का इम्तिहान देने वाले साथियों, कैसा रहा आपका पेपर. मुझे…