इंडियन ऑयल में बंपर भर्ती, बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी | IOCL Recruitment
IOCL Recruitment 2025: Indian Oil Corporation में नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका आया है. यहां 523 पदों पर बंपर भर्ती निकली है और सबसे खास बात ये है कि इसमें कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी. सीधे मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. अगर आप 10वीं, 12वीं पास हैं या फिर ग्रेजुएट हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की हो सकती है. ये मौका न सिर्फ सरकारी नौकरी पाने का है, बल्कि अपने करियर को एक नई दिशा देने का भी है. मैं आपको इस भर्ती से जुड़ी सारी ज़रूरी जानकारी बता रहा हूं ताकि आप कोई गलती न करें.
बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी, ऐसे होगा चयन
अगर आप परीक्षा देने से घबराते हैं, तो यह भर्ती आपके लिए ही है. IOCL ने साफ-साफ बताया है कि Apprentices के इन 523 पदों के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी. उम्मीदवारों का चयन उनके educational qualifications में मिले नंबरों की मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा. मेरिट में आने के बाद, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और एक मेडिकल एग्जाम होगा. इसका मतलब है कि अगर आपके पास ज़रूरी योग्यता और अच्छे मार्क्स हैं, तो नौकरी पाने का चांस बहुत ज्यादा है.
IOCL Apprentice पदों का ब्यौरा और योग्यता
इस भर्ती में अलग-अलग पदों के लिए कुल 523 सीटें हैं. पद और उनकी योग्यता का ब्यौरा नीचे दी गई टेबल में देख सकते हैं:
पद का नाम | कुल पद | आवश्यक योग्यता |
ग्रेजुएट अप्रेंटिस | 65 | BA/B.Sc/B.Com में 50% मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन |
टेक्नीशियन अप्रेंटिस | 159 | इंजीनियरिंग में डिप्लोमा (संबंधित ट्रेड में) |
ट्रेड अप्रेंटिस | 299 | 10वीं पास के साथ ITI सर्टिफिकेट |
कुल | 523 |
कितना मिलेगा स्टाइपेंड
Indian Oil Corporation में Apprentice के पद पर चुने जाने वाले उम्मीदवारों को हर महीने एक अच्छा स्टाइपेंड मिलेगा. यह स्टाइपेंड पद के अनुसार अलग-अलग होगा.
- ग्रेजुएट अप्रेंटिस को लगभग 9,000 रुपये प्रति माह मिलेंगे.
- टेक्नीशियन अप्रेंटिस को लगभग 8,000 रुपये प्रति माह मिलेंगे.
- ट्रेड अप्रेंटिस को लगभग 7,000 रुपये प्रति माह मिलेंगे.
यह स्टाइपेंड एक साल की apprenticeship ट्रेनिंग के दौरान दिया जाएगा.
आवेदन कैसे करें और ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 सितंबर, 2025 से शुरू हो चुके हैं और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 11 अक्टूबर, 2025 है. आखिरी दिन का इंतजार न करें. आवेदन करने के लिए, आपको कुछ ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी.
- 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन/ITI/डिप्लोमा की मार्कशीट और सर्टिफिकेट्स.
- आधार कार्ड या कोई भी वैलिड फोटो ID प्रूफ.
- पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर की स्कैन कॉपी.
- जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो).
आवेदन करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:
- सबसे पहले IOCL की official website पर जाएं.
- Career section में जाकर ‘Apprenticeship Opportunities’ पर क्लिक करें.
- विज्ञापन संख्या (Advt No.) के साथ भर्ती नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.
- ‘Apply Online’ लिंक पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन करें.
- एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही-सही भरें.
- ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फॉर्म को final submit करें.
- भरे हुए फॉर्म का printout लेना न भूलें.
आयु सीमा और आरक्षण का फायदा
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 24 साल के बीच होनी चाहिए. यह उम्र 30 सितंबर, 2025 तक गिनी जाएगी. हालांकि, सरकार के नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग (SC, ST, OBC) के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट मिलेगी. यह एक अच्छी बात है क्योंकि इससे उन लोगों को भी मौका मिलता है, जिनकी उम्र थोड़ी ज्यादा हो गई है.
यह वीडियो आपको भारतीय तेल निगम में उपलब्ध पदों के बारे में अधिक जानकारी दे सकता है: https://www.youtube.com/watch?v=rMBPc3AcIhA
यह एक शानदार मौका है, खासकर उन लोगों के लिए जो सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और बिना किसी लिखित परीक्षा के अपना करियर शुरू करना चाहते हैं.
https://iocl.com/apprenticeships
https://www.ncs.gov.in/Documents/IOCLApprenticeshipRecruitment_2025.pdf
https://www.apprenticeshipindia.gov.in/
Post Comment
You must be logged in to post a comment.