IOCL Apprentice Recruitment: 537 पदों पर सरकारी नौकरी, 12वीं पास भी करें आवेदन | IOCL Apprentice
IOCL Apprentice Recruitment : इंडियन ऑयल में काम करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका आया है. देश की इस बड़ी सरकारी कंपनी, Indian Oil Corporation Limited (IOCL) ने Apprentice के 537 पदों पर भर्ती निकाली है. ये सिर्फ नौकरी नहीं, बल्कि आपके करियर को एक सही दिशा देने वाली training है. मुझे ऐसा लगता है कि ऐसी कंपनियां युवाओं को बहुत कुछ सीखने का मौका देती हैं, जो आगे चलकर बहुत काम आता है. इस भर्ती में 12वीं पास से लेकर ITI, Diploma और Graduate तक के लोगों के लिए जगह है.
IOCL ने ये भर्ती अपनी Pipelines Division के लिए निकाली है. इसमें अलग-अलग region और post के लिए कुल 537 पद हैं. आपकी सुविधा के लिए, हम आपको region के हिसाब से पदों का पूरा break-up बता रहे हैं:
Region | कुल पद | किन राज्यों में पद हैं |
Eastern Region | 156 | बिहार, असम, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश (बाकी भी हैं) |
Western Region | 152 | गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश |
Northern Region | 97 | उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड |
Southern Region | 47 | तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश |
South Eastern Region | 85 | ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखंड |
इस भर्ती के लिए apply करना बहुत आसान है. आपको IOCL की official website पर जाकर online form भरना होगा.
सबसे अच्छी बात ये है कि इस भर्ती के लिए कोई भी application fee नहीं है. यानी General, OBC या किसी भी category के उम्मीदवार free में apply कर सकते हैं.
इस apprenticeship के लिए कोई written exam या interview नहीं होगा. उम्मीदवारों का चयन उनके qualifying examination में मिले marks के आधार पर होगा. यानी Diploma, Graduation या 12वीं में जो marks हैं, उसी से एक merit list बनेगी और उसी के हिसाब से चयन होगा.
Eligibility Criteria
उभरते जॉब सेक्टर, स्किल्स बढ़ाने और युवाओं को नौकरी मिलने के नए ट्रेंड्स पर खास ध्यान, हमारे कॉन्टेंट में एक ताज़ा और दमदार नज़रिया लाती हैं। वर्कफोर्स की बदलती ज़रूरतों को समझने और नौकरी ढूंढने वालों के लिए मौके पहचानने की उनकी क्षमता हमारे मिशन के लिए बहुत ज़रूरी है।
Karnataka Grameena Bank Recruitment : बैंकिंग सेक्टर में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के…
WBSSC Non-Teaching Vacancy : सरकारी नौकरी की तलाश में बैठे नौजवानों के लिए एक अच्छी…
Railways Apprentice Recruitment : रेलवे में नौकरी का सपना तो बहुत से लोग देखते हैं,…
RRB Section Controller : रेलवे में नौकरी का सपना देखने वालों के लिए एक बड़ी…
Oil India Recruitment 2025 : अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो आपके…
AIIMS Jodhpur Recruitment: अगर आप मेडिकल फील्ड में सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो…