इंडियन बैंक में SO पदों पर भर्ती: जानें कैसे करें अप्लाई और क्या है योग्यता | Indian Bank SO Recruitment

Indian Bank SO Recruitment 2025: इंडियन बैंक ने अभी हाल ही में स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. अगर आप बैंक में नौकरी ढूंढ रहे हैं और आपके पास स्पेशल क्वालिफिकेशन है, तो यह आपके लिए बहुत अच्छा मौका है. इस भर्ती में कुल 171 पद हैं. ये नौकरियां खाली Chief Manager, Senior Manager, और Manager जैसे बड़े पदों के लिए हैं. ये सब खास तौर पर Information Technology, Information Security और Corporate Credit जैसी फील्ड में काम करने वालों के लिए हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

किन पदों के लिए है भर्ती और कितने पद हैं?

 

इस भर्ती में अलग-अलग पदों के लिए भर्तियां निकाली गई हैं. मैंने आपके लिए पूरी लिस्ट बना दी है, ताकि आपको एक ही जगह सारी जानकारी मिल जाए.

पद का नाम कुल पद
Chief Manager – Information Technology 10
Senior Manager – Information Technology 25
Manager – Information Technology 20
Chief Manager – Information Security 5
Senior Manager – Information Security 15
Manager – Information Security 15
Chief Manager – Corporate Credit Analyst 15
Senior Manager – Corporate Credit Analyst 15
Manager – Corporate Credit Analyst 10
Chief Manager – Financial Analyst 5
Senior Manager – Financial Analyst 3
Manager – Financial Analyst 4
Chief Manager – Risk Management 4
Senior Manager – Risk Management 7
Manager – Risk Management 7
Chief Manager – IT Risk Management 1
Senior Manager – IT Risk Management 1
Manager – IT Risk Management 1
Senior Manager – Data Analyst 2
Manager – Data Analyst 2
Chief Manager – Company Secretary 1
Senior Manager – Chartered Accountant 2
Manager – Chartered Accountant 1
कुल पद 171
Read More  AFMS भर्ती 2025: Doctors के लिए Army में Medical Officer बनने का मौका | AFMS Recruitment

 

योग्यता और आयु सीमा क्या होनी चाहिए?

 

अलग-अलग पोस्ट के लिए अलग-अलग योग्यता और आयु सीमा तय की गई है. आम तौर पर, आपके पास उस फील्ड से जुड़ी डिग्री या प्रोफेशनल क्वालिफिकेशन होनी चाहिए.

  • उम्र: कुछ पदों के लिए 20 से 30 साल, जबकि Chief Manager जैसे बड़े पदों के लिए 28 से 36 साल तक की उम्र सीमा रखी गई है. आरक्षित कैटेगरी (जैसे SC/ST) को सरकारी नियमों के हिसाब से छूट मिलेगी.
  • योग्यता:
    • IT Officer के लिए: कंप्यूटर साइंस या IT में B.E./B.Tech डिग्री या MCA की डिग्री.
    • Chartered Accountant के लिए: CA की मेंबरशिप या MBA (Finance).
    • Corporate Credit Analyst के लिए: CA की मेंबरशिप या किसी भी विषय में graduation के साथ MBA (Finance) की डिग्री.

 

सिलेक्शन का तरीका और परीक्षा का पैटर्न

 

इंडियन बैंक में सिलेक्शन के लिए मुख्य तौर पर दो स्टेज होती हैं. कुछ पदों के लिए सिर्फ Interview होगा, जबकि ज्यादातर पदों के लिए पहले online test देना होगा.

Online Written Test

  • Pre Exam: इसमें तीन विषय होते हैं – Reasoning, English Language और Quantitative Aptitude.
  • Main Exam: इसमें आपके चुने हुए पद से जुड़ी Professional Knowledge के सवाल पूछे जाएंगे.
  • टेस्ट में कुल 160 सवाल होंगे और कुल मार्क्स 220 होंगे.
  • टेस्ट की अवधि 2 घंटे होगी.
  • गलत जवाब पर 1/4th की नेगेटिव मार्किंग होगी. अगर आप कोई सवाल छोड़ देते हैं, तो कोई penalty नहीं लगेगी.

टेस्ट या इंटरव्यू के लिए call letter आपको आपकी email ID पर आएगा या फिर बैंक की official website पर मिलेगा. इसे आपको खुद ही download करना होगा.

Read More  IB Security Assistant Admit Card 2025: डाउनलोड लिंक और ज़रूरी बातें | IB Admit Card 2025

 

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

 

अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो जल्दी करें क्योंकि आखिरी तारीख 13 अक्टूबर 2025 है.

ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए, इन steps को फॉलो करें:

  1. सबसे पहले इंडियन बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
  2. career section में “Recruitment of Specialist Officers – 2025” पर क्लिक करें.
  3. New Registration पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करें.
  4. फॉर्म में मांगी गई सारी जानकारी सही-सही भरें.
  5. जरूरी documents और अपनी फोटो-signature upload करें.
  6. Online application fees भरें.
  7. फॉर्म submit कर दें और उसका एक printout अपने पास रख लें.

 

अगर आप इन पदों के लिए सही उम्मीदवार हैं, तो जल्दी करें और online apply कर दें. यह एक सरकारी बैंक में अच्छी नौकरी पाने का बहुत बढ़िया मौका है.

 

आप इंडियन बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इस भर्ती से जुड़ी और जानकारी हासिल कर सकते हैं.

Leave a Comment