आर्मी भर्ती 2025: Engineering Students के लिए 350 पदों पर मौका | Army Recruitment
Indian Army SSC Tech Recruitment : जो लोग Indian Army में जाने का सपना देखते हैं, उनके लिए बहुत ही बढ़िया मौका आया है. सेना ने SSC (Short Service Commission) Technical पद के लिए भर्ती निकाली है. सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी, सीधे आपकी इंजीनियरिंग डिग्री के marks के आधार पर shortlist किया जाएगा और फिर SSB interview होगा. मुझे पता है कि बहुत से नौजवान इस मौके का इंतज़ार करते हैं. तो आइए, मैं आपको इस भर्ती की पूरी details बताता हूँ.
इस भर्ती के लिए वही लोग apply कर सकते हैं जिन्होंने Engineering की degree 60% marks के साथ पास कर ली है, या फिर अपने आखिरी साल में हैं और उनका result जल्द ही आ जाएगा. इसमें male और female दोनों ही apply कर सकते हैं, और कुल 350 post हैं. Age की बात करें तो 1 April, 2026 तक आपकी उम्र 20 से 27 साल के बीच होनी चाहिए.
Application की प्रक्रिया पूरी तरह online है. आपको Indian Army की official website joinindianarmy.nic.in
पर जाकर apply करना होगा. Application 24 July, 2025 से शुरू हो चुके हैं और last date 22 August, 2025 है.
जैसा मैंने पहले बताया, इस भर्ती में कोई written exam नहीं होगा. Selection सिर्फ़ तीन चरणों में होगा.
SSC (Tech) में engineering की बहुत सारी branches के लिए vacancies हैं. जैसे:
अगर आप इन सभी चरणों को पार कर लेते हैं, तो आपको OTA, Chennai में 49 हफ़्तों की training के लिए भेजा जाएगा.
यह एक बहुत ही शानदार अवसर है उन युवाओं के लिए जो अपनी engineering की पढ़ाई का इस्तेमाल देश की सेवा में करना चाहते हैं. तो देर मत करिए, जल्दी से जल्दी apply कीजिए.
CAT 2025 Registration: अगर आप IIM और दूसरे बड़े B-Schools में MBA करने का सपना…
RRB NTPC UG Answer Key 2025: रेलवे में नौकरी पाने के लिए मेहनत कर रहे…
AFMS Medical Officer Recruitment: सेना में डॉक्टर बनकर देश की सेवा करने का सपना देख…
Chhattisgarh Health Department Recruitment: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लोगों के लिए…
Haryana ITI Admission 2025: हरियाणा में ITI कोर्स करने का सपना देख रहे युवाओं के…
IB ACIO Admit Card 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक…