Indian Air Force Agniveer Admit Card 2025 : Indian Air Force में Agniveer बनने का सपना देखने वालों के लिए बहुत बड़ी ख़बर है.

Indian Air Force Agniveer Admit Card 2025 : Indian Air Force में Agniveer बनने का सपना देखने वालों के लिए बहुत बड़ी ख़बर है. Agniveer Vayu Intake 02/26 की भर्ती के लिए Phase I की online परीक्षा का Admit Card आ गया है. यह वो मौक़ा है जिसका इंतज़ार बहुत से नौजवान कर रहे थे. अब बस कुछ ही दिन बचे हैं आपके सपने को पूरा करने में. इस post में, मैं आपको बताऊंगा कि आप अपना Admit Card कैसे download कर सकते हैं और परीक्षा के दिन आपको किन बातों का ख़ास ध्यान रखना है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

Indian Air Force Agniveer Admit Card Download Process

 

Admit Card download करने का तरीक़ा बहुत ही आसान है. आपको बस कुछ steps follow करने हैं और आपका Admit Card आपके पास होगा.

  1. सबसे पहले, आपको Indian Air Force की official website agnipathvayu.cdac.in पर जाना होगा.
  2. website के homepage पर, आपको Agniveer Vayu Intake 02/26 Admit Card download करने का link मिलेगा. उस पर click करें.
  3. इसके बाद, एक नया page खुलेगा जहाँ आपको अपनी registration ID और password डालना होगा.
  4. details डालने के बाद, आप log in करेंगे और आपका Admit Card स्क्रीन पर दिख जाएगा.
  5. Admit Card को download करके उसका printout ज़रूर ले लें. मैं तो कहूंगा कि एक नहीं, दो copies निकाल लें, ताकि एक backup में रहे.

Admit Card परीक्षा से 24-48 hours पहले ही download के लिए available होगा. अगर अभी तक नहीं आया है, तो परेशान न हों.

 

Agniveer Vayu Exam Pattern 2025: Exam Syllabus & Phase 1 Details

 

Read More  बिहार STET फॉर्म 2025: ऑनलाइन आवेदन शुरू, आखिरी तारीख क्या है? | Bihar STET Form

आपकी online written exam की तारीख 25 September 2025 है. आप अपना exam city और date पहले ही check कर चुके होंगे, लेकिन Admit Card पर आपको exam center का पूरा पता और reporting time मिलेगा. Phase 1 की परीक्षा online होती है और इसमें negative marking भी है.

Exam pattern को यहाँ table में समझ सकते हैं:

Group Subjects No. of Questions Marks Duration
Science Subjects English, Physics, Mathematics 70 70 60 Mins
Other Than Science Subjects English, Reasoning & General Awareness 50 50 45 Mins
Science & Other Than Science Subjects English, Physics, Mathematics, Reasoning & General Awareness 100 100 85 Mins

इस परीक्षा में आपको हर section में अलग से pass होना ज़रूरी है. इसके अलावा, Physical Fitness Test (PFT) की भी तैयारी करनी चाहिए.

 

Agniveer Vayu Physical Fitness Test (PFT)

 

Phase 2 में आपको physical test भी पास करना होता है. Written exam की तैयारी के साथ-साथ अपनी fitness पर भी ध्यान देना ज़रूरी है. PFT में ये tests शामिल होते हैं:

  • Running: 1.6 km की दौड़ 7 मिनट में पूरी करनी होगी.
  • Push-ups: 10 push-ups, 1 मिनट में.
  • Sit-ups: 10 sit-ups, 1 मिनट में.
  • Squats: 20 squats, 1 मिनट में.

 

परीक्षा के लिए मेरी कुछ ज़रूरी सलाह

 

मुझे लगता है कि आख़िरी समय में ज़्यादा tension लेने से अच्छा है कि आप अपनी तैयारी पर भरोसा रखें. अब नया कुछ पढ़ने की बजाय, जो कुछ आपने पढ़ा है, उसे ही revise करें. ज़्यादा से ज़्यादा mock tests दें ताकि आपकी speed और accuracy दोनों बेहतर हो सकें.

  • Exam center पर reporting time से काफ़ी पहले पहुँचें.
  • Admit Card पर दिए गए सभी rules और instructions को ध्यान से पढ़ें.
  • Mobile phone, smartwatch, calculator या किसी भी तरह के electronic gadgets साथ न ले जाएं.
Read More  BEL में 80 पदों पर इंजीनियर की भर्ती, सैलरी ₹55,000 तक | BEL Recruitment

यह सिर्फ़ एक परीक्षा नहीं, बल्कि आपके सपने को हक़ीक़त बनाने का एक मौक़ा है. इसलिए, शांत दिमाग़ और पूरी मेहनत से परीक्षा दें. मुझे यक़ीन है कि आपकी मेहनत रंग लाएगी.

 

https://agnipathvayu.cdac.in/

Leave a Comment