IFSCA Assistant Manager Recruitment: सरकारी नौकरी की तलाश में लगे नौजवानों के लिए एक और बढ़िया मौका आया है. International Financial Services Centres Authority यानी IFSCA ने Assistant Manager की पोस्ट के लिए भर्ती निकाली है. अगर आप भी एक अच्छी और secure job चाहते हैं तो यह आपके लिए सुनहरा अवसर है. मैं तो यही कहूँगा कि अगर आप eligibility criteria में आते हैं तो form जरूर भरें. इस भर्ती में कुल 20 पद हैं, जिसके लिए online आवेदन की आखिरी तारीख 25 सितंबर 2025 है.
IFSCA Recruitment 2025: ज़रूरी तारीखें और Details
यह recruitment Officer Grade A (Assistant Manager) के पदों के लिए है. IFSCA ने इस भर्ती का official notification अपनी वेबसाइट ifsca.gov.in पर जारी कर दिया है. फॉर्म भरने का पूरा प्रोसेस online होगा.
- Online आवेदन करने की शुरुआत: 11 सितंबर 2025
- Online आवेदन करने की आखिरी तारीख: 25 सितंबर 2025
- Phase I Exam Date: 11 अक्टूबर 2025
- Phase II Exam Date: 15 नवंबर 2025
Phase I और Phase II के बाद shortlisted उम्मीदवारों को Interview के लिए बुलाया जाएगा. ध्यान रहे कि सभी तारीखें official notification के हिसाब से हैं, कोई भी बदलाव IFSCA की वेबसाइट पर ही पता चलेगा.
कौन कर सकता है Apply?
इस job के लिए eligibility criteria भी तय किए गए हैं. आपकी उम्र 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. इसके अलावा, educational qualification भी अलग-अलग Streams के लिए अलग है.
- General Stream: अगर आपने Statistics, Economics, Commerce, Business Administration (Finance) में Master’s Degree की है तो आप योग्य हैं.
- Legal Stream: इस स्ट्रीम के लिए Law में Bachelor’s Degree होनी चाहिए.
- Information Technology (IT) Stream: अगर आपने IT या Computer Science में Bachelor’s Degree या Masters in Computers Application किया है तो आप apply कर सकते हैं.
एक बात का ध्यान रखें, योग्यता की शर्तें अलग-अलग हो सकती हैं, इसलिए form भरने से पहले official notification को एक बार ठीक से पढ़ लेना चाहिए.
Selection Process और Exam Pattern
चयन प्रक्रिया में तीन phase हैं. पहले दो phases online exam हैं और तीसरा phase Interview है.
Phase I (Screening Exam):
इसमें दो paper होंगे.
- Paper 1: इसमें General Awareness, English Language, Quantitative Aptitude और Reasoning से सवाल आएंगे.
- Paper 2: यह Paper आपके Stream से जुड़ा होगा जिसमें Finance और Economy से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे.
Phase II (Online Examination):
इसमें भी दो paper होंगे.
- Paper 1: English का descriptive test होगा, जिसमें Essay, Precis Writing और Comprehension शामिल होंगे.
- Paper 2: यह Paper भी आपके stream से जुड़े specialized subject पर आधारित होगा.
Phase III (Interview):
Phase II में पास होने वालों को Interview के लिए बुलाया जाएगा. Interview में अच्छा score लाना भी जरूरी है क्योंकि final selection में इसका weightage 15% होता है, जबकि Phase II के marks का weightage 85% होता है.
Vacancy, Salary और Application Fee Details
इस बार IFSCA में कुल 20 Vacancies हैं, जिन्हें अलग-अलग Streams में बांटा गया है:
- General Stream: 12 Vacancies
- Legal Stream: 4 Vacancies
- Information Technology (IT) Stream: 4 Vacancies
अगर हम salary की बात करें तो Assistant Manager (Officer Grade A) का वेतन काफी अच्छा होता है. आपको करीब ₹1,80,000 प्रति माह की total salary मिल सकती है.
Application Fee भी category के हिसाब से अलग है.
- Unreserved/GEN, EWS, OBC: ₹1,000
- SC/ST/PwBD: ₹100
अगर आप इस job के लिए serious हैं तो तैयारी अभी से शुरू कर दें. I know यह एक बहुत बढ़िया opportunity है.
मुख्य व्यवस्थापक और सर्वे-सर्वा, हर्ष दुबे के पास डिजिटल मीडिया स्ट्रैटेजी और कॉन्टेंट मैनेजमेंट का गहरा अनुभव है। उनका सपना इस प्लेटफ़ॉर्म को बेहद आसान और असरदार बनाना है, ताकि हर नौकरी ढूंढने वाला और हर कंपनी अपनी ज़रूरत का सब कुछ आसानी और तेज़ी से पा सके।