ICSI CS जून रिजल्ट 2025: प्रोफेशनल और एग्जीक्यूटिव का परिणाम जारी | ICSI CS Result
ICSI CS June Result 2025: जो लोग ICSI CS June 2025 का इम्तिहान दिए हैं, उनके लिए एक अच्छी खबर है. इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने इस इम्तिहान के नतीजों का ऐलान कर दिया है. हर बार की तरह इस बार भी रिजल्ट वेबसाइट पर आएगा और आप घर बैठे ही अपना स्कोर देख सकते हैं. मुझे पता है कि जब कोई बड़ा इम्तिहान होता है, तो रिजल्ट का इंतज़ार करना बहुत मुश्किल होता है. तो चलिए, आपको बताते हैं कि रिजल्ट कब आ रहा है और आप कैसे उसे चेक कर सकते हैं.
आपका जो इंतज़ार था, वो अब खत्म होने वाला है. ICSI CS June 2025 का रिजल्ट 25 अगस्त को आएगा. आपको ये भी बता दें कि प्रोफेशनल और एग्जीक्यूटिव दोनों प्रोग्राम्स के रिजल्ट अलग-अलग समय पर आएंगे. प्रोफेशनल प्रोग्राम का रिजल्ट सुबह 11 बजे आएगा, जबकि एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम का रिजल्ट दोपहर 2 बजे जारी होगा. तो आप अपने प्रोग्राम के हिसाब से सही टाइम पर वेबसाइट पर जाएं.
रिजल्ट चेक करना कोई मुश्किल काम नहीं है. बस कुछ आसान स्टेप्स हैं, जिन्हें आप फॉलो कर सकते हैं:
icsi.edu
पर जाना होगा.
रिजल्ट के साथ-साथ आपकी सब्जेक्ट-वाइज ब्रेक-अप मार्क्स स्टेटमेंट भी वेबसाइट पर आ जाएगी. ये भी जानना ज़रूरी है कि मार्कशीट के लिए क्या नियम हैं.
मेरी सलाह तो यही है कि आप रिजल्ट आने के बाद अपनी मार्कशीट को ऑनलाइन डाउनलोड करके उसका एक प्रिंटआउट ज़रूर निकाल लें, क्योंकि ये आगे काम आएगा. उम्मीद है कि आपका रिजल्ट बहुत अच्छा आएगा और आप सब पास होंगे. सभी छात्रों को मेरी तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं.
अगर आप सोच रहे हैं कि पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए, तो इसका भी एक नियम है. पास होने के लिए आपको कुछ शर्तें पूरी करनी होती हैं, जैसे:
नीचे दी गई टेबल में आप हर सब्जेक्ट के पासिंग मार्क्स देख सकते हैं.
विषय | पासिंग मार्क्स |
हर विषय में | 40% |
पूरे ग्रुप में | 50% |
अगर आपको लगता है कि आपके नंबर कम आए हैं या कहीं कोई गलती हुई है, तो आप अपनी कॉपी की दोबारा जाँच (Verification of Marks) करवा सकते हैं. इसके लिए रिजल्ट आने के 21 दिन के अंदर आपको ऑनलाइन अप्लाई करना होगा. इस प्रक्रिया की पूरी जानकारी भी आपको ICSI की ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल जाएगी.
https://youtube.com/watch?v=kR20o64yLhY
बाज़ार की पेचीदा बातों और उनके सामाजिक असर को समझने में माहिर प्रदीप शर्मा, हमारी करियर इनसाइट्स और एनालिसिस को तैयार करने में अहम भूमिका निभाते हैं। इंडस्ट्री के मुश्किल ट्रेंड्स को आसान सलाह में बदलने की उनकी काबिलियत NBBGC.in को करियर गाइडेंस के लिए एक ज़रूरी जगह बनाती है।
RRB Section Controller Recruitment: रेलवे में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए…
ICSI CS June 2025 Result: कंपनी सेक्रेटरी (CS) की परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के लिए…
Jammu Kashmir Naib Tehsildar Recruitment Controversy: जम्मू-कश्मीर में सरकारी नौकरी के लिए एक छोटा-सा विज्ञापन…
RRB Group D Exam Update: दोस्तों, जैसा कि आप सब जानते हैं कि रेलवे में…
BPSC AEDO Recruitment 2025: बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे नौजवानों के लिए…
UPSC Recruitment 2025: UPSC में 84 पदों पर भर्ती, ऐसे करें Apply और जानें सारी…