CA Exam Date 2025: ICAI ने बदला एग्जाम का शेड्यूल, जानें नई तारीखें | ICAI Exam Schedule

ICAI CA Kathmandu Exam Dates 2025: ICAI यानी Institute of Chartered Accountants of India ने CA Final और Intermediate exams के लिए एक नया schedule जारी किया है. ये उन छात्रों के लिए बहुत ज़रूरी खबर है, जिनका exam Nepal के Kathmandu city में होना था. वहां के Gen-Z protests की वजह से कुछ paper postpone हो गए थे. अब ICAI ने इन exams की नई तारीखें बता दी हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

किन Papers की Date Badli?

ICAI ने साफ किया है कि सिर्फ उन्हीं पेपर्स की तारीखें बदली हैं जो 9 सितंबर से 15 सितंबर 2025 के बीच होने थे. अब ये सभी papers अक्टूबर 2025 में होंगे. नया schedule कुछ इस तरह से है:

Previous Date Rescheduled Date Examination
9th September 2025 (Tuesday) 5th October 2025 (Sunday) Intermediate Examination (Group I) Paper – 3, Taxation
10th September 2025 (Wednesday) 6th October 2025 (Monday) Final Examination (Group II) Paper – 4, Direct Tax Laws & International Taxation
11th September 2025 (Thursday) 7th October 2025 (Tuesday) Intermediate Examination (Group II) Paper – 4, Cost and Management Accounting
12th September 2025 (Friday) 8th October 2025 (Wednesday) Final Examination (Group II) Paper – 5, Indirect Tax Laws
13th September 2025 (Saturday) 9th October 2025 (Thursday) Intermediate Examination (Group II) Paper – 5, Auditing and Ethics
14th September 2025 (Sunday) 10th October 2025 (Friday) Final Examination (Group II) Paper – 6, Integrated Business Solutions
15th September 2025 (Monday) 11th October 2025 (Saturday) Intermediate Examination (Group II) Paper – 6, Financial Management and Strategic Management

 

Read More  Canara Bank Securities: Canara Bank Securities में सीधी भर्ती, जानें सैलरी और perks | Canara Bank Trainee

Exam Timing Aur Center: Koi Badlav Nahi

 

ICAI ने अपनी official announcement में यह भी साफ किया है कि exams के time और center में कोई बदलाव नहीं हुआ है. पहले से जारी किए गए Admit Card ही मान्य (valid) रहेंगे. आपको कोई नया Admit Card डाउनलोड करने की ज़रूरत नहीं है.

  • Exam Timing: सभी पेपर्स का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक है. बस, CA Final के Paper-6 का समय 2 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा.
  • Exam Center: सभी exams उसी center में होंगे जो पहले तय किया गया था. यानी D.A.V. Sushil Kedia Vishwa Bharati Higher Secondary School, Jawalakhel, Lalitpur, Kathmandu (Nepal).

https://www.youtube.com/watch?v=vzFNgo4aU08

 

Extra Time Mil Gaya Hai

 

मेरे हिसाब से, जिन छात्रों को इन परीक्षाओं में बैठना था, उनके लिए यह एक तरह से extra time है अपनी तैयारी को और मज़बूत करने का. ये तारीखें final हैं और ICAI ने यह भी कहा है कि अगर इन दिनों कोई public holiday होती है, तब भी exam schedule में कोई बदलाव नहीं होगा. इसलिए, अब बिना किसी टेंशन के अपनी पढ़ाई पर ध्यान दीजिए.

ICAI का यह फैसला छात्रों के लिए राहत भरा है, क्योंकि अब उन्हें पता है कि उनका exam कब होगा और वो अपनी तैयारी उसी हिसाब से कर सकते हैं. बस अपनी पढ़ाई जारी रखिए और official website पर updates check करते रहिए. https://www.icai.org/