ICAI CA Mock Test Schedule: Final और Inter Series Dates जारी, Practice Plan यहाँ देखें | CA Mock Test 2026

ICAI CA Mock Test Schedule : जो बच्चे Chartered Accountant (CA) बनने की तैयारी में रात-दिन एक किए हुए हैं, उनके लिए Institute of Chartered Accountants of India (ICAI) ने एक बहुत ज़रूरी ख़बर दी है. जनवरी 2026 में होने वाली CA Final और CA Intermediate परीक्षाओं के लिए Mock Test Schedule जारी कर दिया गया है. यह Mock Test आपकी तैयारी को आख़िरी Touch देने का सबसे अच्छा तरीक़ा है. मैं जानता हूँ कि का कितना होता है, इसलिए ये Mock Test आपको Exam Hall के लिए पूरी तरह से तैयार कर देंगे. ये दो Series में होंगे, ताकि आपको दोहरा कर () तैयारी करने का पूरा मौक़ा मिले.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

जनवरी 2026 की मुख्य परीक्षा की तारीखें (Main Exam Dates)

 

Mock Test देने का फ़ायदा तभी है जब आपको असल परीक्षा की तारीखें याद हों. ICAI ने सभी Courses के लिए पहले ही बता दी थीं:

कोर्स (Course) Group परीक्षा की तारीखें (Dates)
CA Final Group 1/Group 2 जनवरी से जनवरी 2026
CA Intermediate Group 1/Group 2 जनवरी से जनवरी 2026
CA Foundation 18, 20, 22, और 24 जनवरी 2026

Foundation Exam Timings पर ध्यान दें:

  • () और () घंटे के होंगे.
  • () और () सिर्फ़ 2 घंटे के होते हैं. ये सभी दोपहर से शुरू होते हैं.

ज़रूरी सूचना: इन परीक्षाओं के लिए Online Registration 3 नवंबर 2025 से शुरू होगा और नवंबर 2025 तक चलेगा.

 

Mock Test Series का पूरा Schedule (दो Series में Practice)

 

Read More  UKSSSC Patwari Lekhpal Admit Card 2025: एग्जाम से पहले ये गलती न करें, नहीं तो होगा नुकसान | UKSSSC Admit Card

ICAI ने CA Final और Intermediate के लिए Mock Test की जारी कर दी है. CA Foundation का जल्द ही में आएगा.

कोर्स Series I (Start Date) Series II (Start Date) परीक्षा का समय (Timings)
CA Final 17 नवंबर 2025 4 दिसंबर 2025 से
CA Intermediate 18 नवंबर 2025 6 दिसंबर 2025 से

यह Mock Test आप (अपनी पर) या Virtual Mode () में दे सकते हैं.

 

Papers कैसे Download करें और Extra Support

 

Mock Test देने का मतलब सिर्फ़ हल करना नहीं है, बल्कि करना भी है.

  • Question Paper : हर का ICAI के Board of Studies (BoS) Knowledge Portal पर के हिसाब से कर दिया जाएगा.
  • : शुरू होने के घंटे के अंदर ही उनकी Answer Key भी हो जाएगी. इससे आप अपने का सही अंदाज़ा लगा सकते हैं.
  • : ने परीक्षा की तैयारी के लिए Live Virtual Revisionary Classes (LVRC) का भी दिया है, जो के लिए से और के लिए से शुरू हो रही हैं. यह आपको में बहुत करेंगी.

अगर आप के लिए में करना चाहते हैं, तो आपको के पर करना होगा. Official Website https://www.icai.org/ पर जाकर सारी और चेक करें. मैं यही कहूँगा कि इन Mock Tests को बिल्कुल भी न छोड़ें, क्योंकि ये से पहले आपकी सबसे बड़ी हैं.

Read More  Odisha 10वीं सप्लीमेंट्री का Result आया, ऐसे करें चेक | Odisha Result