IBPS SO Result 2025 : जो लोग Bank में Specialist Officer (SO) बनने का सपना देख रहे हैं, उनके लिए एक बहुत बड़ी और अच्छी खबर आई है. Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) ने CRP SO Prelims Exam 2025 का Result जारी कर दिया है. जितने भी Candidates इस Exam में बैठे थे, वो अब अपना Result चेक कर सकते हैं. मुझे पता है कि Result आने के बाद दिल की धड़कनें कितनी तेज़ हो जाती हैं, लेकिन अब आपको Tension लेने की ज़रूरत नहीं है. अगर आपने Prelims Clear कर लिया है, तो अब अपनी पूरी Energy Mains Exam की तैयारी में लगा दो. यह Result IBPS की Official Website पर 17 October 2025 को आया है, और यह Result Link 23 October 2025 तक Active रहेगा.
IBPS SO Prelims Result 2025 Check करने का सीधा और आसान तरीका
अपना Result देखना बहुत आसान है. आपको IBPS की Website पर जाना होगा, और कुछ ज़रूरी Details Enter करनी होंगी. यहाँ मैं आपको बता रहा हूँ कि आप अपना Result कैसे Check कर सकते हैं:
- IBPS की Official Website पर जाइए. इसका Address है: www.ibps.in.
- Home Page पर आपको CRP Specialist Officers का Section मिलेगा. इस पर Click करने के बाद CRP-SPL-XV के तहत Result for Preliminary Exam का Link दिखेगा.
- इस Link पर Click करने के बाद एक नया Login Page खुलेगा. यहाँ आपको अपना Registration Number या Roll Number Enter करना होगा.
- इसके साथ ही, आपको अपनी Date of Birth या Password भी Enter करना होगा.
- ये सारी Details Enter करके Captcha Code भरिए और Login कीजिए.
- अब आपका Qualifying Status आपके सामने Screen पर आ जाएगा.
Result के बाद अगला Step: Mains Exam की तैयारी कब से?
जिन Candidates ने Prelims Exam Clear कर लिया है, उनके लिए अब अगला पड़ाव IBPS SO Mains Exam 2025 है.
- IBPS SO Mains Exam Date: Mains Exam की Date पहले ही Announce हो चुकी है. यह परीक्षा 9 November 2025 को होनी है.
- Mains का Syllabus: Prelims के विपरीत, Mains Exam में Professional Knowledge (आपके Specialist Officer की Discipline से जुड़ा Subject) पर ज़्यादा Focus किया जाता है. इसलिए अब आपको अपने Technical या Professional Subject पर पूरा ध्यान देना चाहिए.
- Final Selection Process: Prelims सिर्फ Qualifying होता है. आपका Final Selection Mains Exam में मिले Marks और उसके बाद होने वाले Interview पर निर्भर करता है.
Score Card और Cut Off की Information कब आएगी?
कई Candidates जानना चाहते हैं कि उन्हें Exam में कितने Marks मिले और Cut Off कितना गया.
- Scorecard & Cut Off: IBPS Prelims Result की घोषणा के बाद Scorecard और Category-wise Cut Off Marks आम तौर पर एक हफ़्ते के अंदर Official Website पर Release कर देता है.
- Expected Release Time: IBPS SO Score Card 2025 October 2025 के तीसरे Week में कभी भी जारी हो सकता है.
Candidates को सलाह दी जाती है कि Mains की तैयारी ज़ोरों पर रखें और साथ ही Official Website को लगातार Check करते रहें ताकि कोई भी ज़रूरी Update आपसे छूटे नहीं. All the best!
उभरते जॉब सेक्टर, स्किल्स बढ़ाने और युवाओं को नौकरी मिलने के नए ट्रेंड्स पर खास ध्यान, हमारे कॉन्टेंट में एक ताज़ा और दमदार नज़रिया लाती हैं। वर्कफोर्स की बदलती ज़रूरतों को समझने और नौकरी ढूंढने वालों के लिए मौके पहचानने की उनकी क्षमता हमारे मिशन के लिए बहुत ज़रूरी है।