IBPS RRB भर्ती: ग्रामीण बैंकों में Clerk और Manager बनें | IBPS RRB Job
IBPS RRB Recruitment : अगर आप बैंक में नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छा मौका है. IBPS यानी Institute of Banking Personnel Selection ने ग्रामीण बैंकों के लिए बंपर भर्ती निकाली है. इसमें Office Assistant (Clerk) और Manager जैसे पदों पर भर्तियां हो रही हैं. खास बात यह है कि इस भर्ती में उत्तर प्रदेश के बैंकों में भी बहुत सी सीटें खाली हैं.
इस भर्ती में अलग-अलग पदों पर भर्तियां की जा रही हैं.
आपका Selection दो online exams और interview के आधार पर होगा.
SC/ST/OBC कैटेगरी के लोगों को सरकारी नियमों के हिसाब से उम्र में छूट भी मिलेगी.
IBPS RRB का एग्जाम दो चरणों में होता है.
सैलरी की बात करें तो, शुरुआत में Office Assistant को लगभग ₹35,000 से ₹37,000 और Officer Scale-I को लगभग ₹75,000 से ₹77,000 हर महीने मिलेंगे. इसके साथ ही, सरकारी नियमों के हिसाब से और भी कई तरह के भत्ते और फायदे दिए जाएंगे.
आवेदन 1 सितंबर 2025 से शुरू हो चुके हैं और आप 21 सितंबर 2025 तक apply कर सकते हैं.
ibps.in
पर जाना होगा.मेरी राय में, अगर आप banking sector में अपना career बनाना चाहते हैं, तो यह एक बहुत अच्छा मौका है.
Events | Dates |
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख | 01-09-2025 |
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख | 21-09-2025 |
प्रिलिम्स एग्जाम की तारीख | अक्टूबर 2025 |
संदीप तिवारी एक मंझे हुए पत्रकार हैं, जो आर्थिक नीतियों, लेबर कानूनों और नौकरी बाज़ार पर उनके ज़मीनी असर पर रिपोर्टिंग करने में माहिर हैं। उनका बारीकी से रिसर्च करना और तथ्यों पर आधारित रिपोर्टिंग ही हमारी नौकरी से जुड़ी खबरों और अपडेट्स की सटीकता और भरोसेमंद होने की गारंटी है।
SSC Exam Scribe Rules : सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उन सभी नौजवानों के…
DU Mop-Up Round Admission : जो स्टूडेंट्स Delhi University में एडमिशन लेने का सपना देख…
NHPC Non-Executive Recruitment : अगर आप एक Engineer हैं या किसी और Technical पद पर…
Karnataka Grameena Bank Recruitment : बैंकिंग सेक्टर में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के…
WBSSC Non-Teaching Vacancy : सरकारी नौकरी की तलाश में बैठे नौजवानों के लिए एक अच्छी…
Railways Apprentice Recruitment : रेलवे में नौकरी का सपना तो बहुत से लोग देखते हैं,…