IBPS RRB भर्ती: ग्रामीण बैंकों में Clerk और Manager बनें | IBPS RRB Job

IBPS RRB Recruitment : अगर आप बैंक में नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छा मौका है. IBPS यानी Institute of Banking Personnel Selection ने ग्रामीण बैंकों के लिए बंपर भर्ती निकाली है. इसमें Office Assistant (Clerk) और Manager जैसे पदों पर भर्तियां हो रही हैं. खास बात यह है कि इस भर्ती में उत्तर प्रदेश के बैंकों में भी बहुत सी सीटें खाली हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

किन पदों पर होगी भर्ती और क्या है Selection Process?

 

इस भर्ती में अलग-अलग पदों पर भर्तियां की जा रही हैं.

  • Office Assistant: ये Clerical Post होती है.
  • Officer Scale-I: ये Assistant Manager के बराबर की Post है.
  • Officer Scale-II & III: ये मैनेजर लेवल की Post होती है.

आपका Selection दो online exams और interview के आधार पर होगा.

  • Office Assistant: Preliminary और Main Exam.
  • Officers: Preliminary, Main Exam और Interview.

 

योग्यता और उम्र की पूरी जानकारी

  • शैक्षिक योग्यता: किसी भी मान्यता प्राप्त university से graduation की degree होना ज़रूरी है.
  • उम्र सीमा:
  • Office Assistant: 18 से 28 साल
  • Officer Scale-I: 18 से 30 साल
  • Officer Scale-II: 21 से 32 साल
  • Officer Scale-III: 21 से 40 साल

    SC/ST/OBC कैटेगरी के लोगों को सरकारी नियमों के हिसाब से उम्र में छूट भी मिलेगी.

 

एग्जाम पैटर्न और सैलरी

 

IBPS RRB का एग्जाम दो चरणों में होता है.

  • Preliminary Exam (Office Assistant & Officer Scale-I):
  • Reasoning: 40 सवाल, 40 नंबर
  • Quantitative Aptitude: 40 सवाल, 40 नंबर
  • कुल: 80 सवाल, 80 नंबर, 45 मिनट का समय

सैलरी की बात करें तो, शुरुआत में Office Assistant को लगभग ₹35,000 से ₹37,000 और Officer Scale-I को लगभग ₹75,000 से ₹77,000 हर महीने मिलेंगे. इसके साथ ही, सरकारी नियमों के हिसाब से और भी कई तरह के भत्ते और फायदे दिए जाएंगे.

 

आवेदन कैसे करें और ज़रूरी तारीखें

आवेदन 1 सितंबर 2025 से शुरू हो चुके हैं और आप 21 सितंबर 2025 तक apply कर सकते हैं.

  • फॉर्म सिर्फ online ही भरा जाएगा.
  • इसके लिए आपको IBPS की official website ibps.in पर जाना होगा.
  • वहां ‘CRP for RRBs’ पर क्लिक करके अपना registration करें.
  • उसके बाद, अपनी सारी जानकारी भरकर फॉर्म सबमिट कर दें.

    मेरी राय में, अगर आप banking sector में अपना career बनाना चाहते हैं, तो यह एक बहुत अच्छा मौका है.

Events Dates
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख 01-09-2025
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 21-09-2025
प्रिलिम्स एग्जाम की तारीख अक्टूबर 2025

 

Read More  राजस्थान पुलिस कांस्टेबल Answer Key 2025: लाखों छात्रों का इंतज़ार खत्म, अब देखें अपने Marks | Rajasthan Police Constable Answer Key