आईबीपीएस आरआरबी 2025: ग्रामीण बैंकों में 13,217 से ज्यादा बंपर भर्तियां, ऐसे करें Apply | IBPS RRB 2025
IBPS RRB 2025: ग्रामीण बैंकों में 13,217 से ज्यादा बंपर भर्तियां, ऐसे करें Apply. जो लोग बैंक में नौकरी करना चाहते हैं, उनके लिए एक शानदार मौका आया है. Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) ने देश के ग्रामीण बैंकों (RRB) में 13,217 से ज्यादा posts के लिए भर्ती निकाली है. अगर आप भी bank में career बनाने का सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए बहुत अच्छी खबर है. मुझे तो लगता है कि यह उन सभी युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है जो Bank Jobs की तलाश में हैं, क्योंकि इतनी बड़ी संख्या में भर्ती कम ही निकलती है.
IBPS RRB Vacancy 2025: Post और Salary.
इस भर्ती में Office Assistant से लेकर Officer Scale-I, II और III तक के पद शामिल हैं. इन पदों के लिए qualification और उम्र की अलग-अलग शर्तें हैं.
- Office Assistant (Multipurpose): इसके लिए कुल 7,972+ पद हैं. उम्र 18 से 28 साल तक होनी चाहिए और किसी भी stream में graduation जरूरी है. इसकी शुरुआती in-hand salary करीब ₹34,314 है.
- Officer Scale-I: इसके लिए 3,907+ पद हैं. उम्र 18 से 30 साल होनी चाहिए और किसी भी stream में graduation के साथ ही computer knowledge भी जरूरी है. इसकी शुरुआती in-hand salary करीब ₹74,561 है.
- Officer Scale-II & III: इन पदों के लिए अनुभव (experience) के साथ-साथ specific qualifications भी मांगी गई हैं.
खासकर, उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए अच्छी खबर है. Uttar Pradesh Gramin Bank में Office Assistant के लिए 1000 से ज्यादा पद हैं.
IBPS RRB Exam Pattern: परीक्षा कैसी होगी.
इस भर्ती में अलग-अलग पदों के लिए परीक्षा का format अलग है.
- Office Assistant और Officer Scale-I: इन दोनों के लिए Prelims और Mains exam होगा. Prelims सिर्फ qualifying nature का है, जबकि final selection Mains exam के marks पर होगा.
Prelims Exam:
- इसमें Reasoning और Numerical Ability के 40-40 सवाल होंगे.
- यह 80 नंबर का paper होगा, जिसे हल करने के लिए 45 मिनट मिलेंगे.
Mains Exam:
- इसमें Reasoning (40 सवाल), Quantitative Aptitude (40 सवाल), General Awareness (40 सवाल), English/Hindi (40 सवाल) और Computer Knowledge (40 सवाल) से सवाल पूछे जाएंगे.
- यह 200 नंबर का paper होगा, जिसके लिए 2 घंटे का समय मिलेगा.
- सबसे जरूरी बात यह है कि हर गलत जवाब पर 0.25 नंबर की negative marking होगी.
IBPS RRB Apply Online: ऐसे करें Apply.
अगर आप इस भर्ती के लिए apply करना चाहते हैं, तो यह काम online होगा.
- Online Apply की तारीखें: 1st September से 21st September 2025 तक.
- Application Fee: General/OBC candidates के लिए 850 रुपये और SC/ST/PWBD/Ex-Servicemen candidates के लिए 175 रुपये.
- परीक्षा की तारीखें: Prelims exam November-December 2025 में होगा.
- Final Allotment: Provisional allotment February-March 2026 में होने की उम्मीद है.
जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए eligible हैं, उन्हें बिना देर किए apply कर देना चाहिए. एक अच्छी नौकरी पाने का यह मौका हाथ से नहीं जाना चाहिए.
Post Comment
You must be logged in to post a comment.