IBPS RRB Result 2024: PO और Clerk का Result आज हो सकता है जारी | IBPS RRB Result

IBPS RRB Result 2024 : बैंकिंग की तैयारी कर रहे उन सभी नौजवानों के लिए एक अच्छी खबर है जो IBPS RRB Clerk और PO Prelims Exam के Result का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. यह Result कभी भी आ सकता है, बस कुछ ही घंटों की बात है. IBPS जल्द ही अपनी Official Website पर यह Result जारी करेगा. मैं समझ सकता हूँ कि Result की Tension क्या होती है, लेकिन अब आपको बस कुछ बातें ध्यान में रखनी हैं, जो मैं आपको बता रहा हूँ.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

Result कब आएगा और कैसे देखें?

 

IBPS RRB Clerk और PO Prelims का Result आज या बहुत जल्द जारी होने वाला है. इसकी Official Website ibps.in पर आप Result देख पाएंगे. अभी तक कोई Fix Time तो नहीं बताया गया है, लेकिन उम्मीद है कि यह शाम तक आ सकता है. Result देखने के लिए आपको अपनी Login Details जैसे Registration Number और Password की ज़रूरत पड़ेगी.

 

Result देखने का तरीका

 

Result आने पर, आपको नीचे दिए गए आसान Steps को follow करना होगा:

  • IBPS की official website ibps.in पर जाएं.
  • होमपेज पर आपको IBPS RRB PO या Clerk Result का link मिलेगा, उस पर click करें.
  • एक नया Page खुलेगा, जहाँ आप अपनी Details डालेंगे.
  • अपना Registration Number या Roll Number और Password या Date of Birth डालकर Login करें.
  • आपका Result आपके सामने आ जाएगा. उसे download कर लें और printout भी ले लें.

 

Prelims के बाद क्या? (Mains Exam)

 

जिन लोगों का Prelims में Selection हो जाएगा, उन्हें IBPS RRB Mains Exam की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. Mains Exam की Date भी जल्दी ही Announce हो जाएगी. आमतौर पर Prelims Result के कुछ ही हफ्तों बाद Mains Exam हो जाता है. Mains Exam में Qualify करने के बाद ही आप Final Selection के लिए Interview Round में जाएंगे (केवल PO Post के लिए).

Read More  MHT CET Result 2025: इन Additional Exams का रिजल्ट हुआ जारी | MHT CET Result

 

Cut-off Marks के बारे में कुछ बातें

 

इस बार के Prelims Exam में Cut-off Marks भी काफी हद तक पिछले सालों की तरह ही रहने की उम्मीद है. Cut-off हर State के लिए अलग-अलग होता है. अगर आपने 55 से 65 के बीच Questions सही-सही किए हैं, तो आप Selection की उम्मीद रख सकते हैं. ये सिर्फ एक अनुमान है, लेकिन आप अपनी Mains की तैयारी में कोई कसर न छोड़ें. मेरी तरफ से सभी Candidates को बहुत बहुत शुभकामनाएँ.

 

Leave a Comment