IBPS RRB Registration Deadline Extended: अभी नहीं किया है Apply, तो जानें पूरी जानकारी | IBPS RRB Registration

IBPS RRB Registration: IBPS RRB 2025 के लिए apply करने वालों के लिए एक ज़रूरी update है. IBPS ने Office Assistants और Officers के पदों पर भर्ती के लिए online application की आखिरी तारीख़ आगे बढ़ा दी है. पहले ये तारीख़ 21 सितंबर थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 28 सितंबर 2025 कर दिया गया है. ये उन सभी नौजवानों के लिए एक और मौका है जो किसी वजह से अभी तक apply नहीं कर पाए थे. मैं आपको इस भर्ती से जुड़ी सारी ज़रूरी बातें बता रहा हूँ.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

किन पदों पर भर्ती और कितनी Vacancies हैं?

इस बार IBPS RRB में कुल 13,217 पदों पर भर्ती निकली है. इसमें Group ‘A’ Officers (Scale I, II & III) और Group ‘B’ Office Assistants के पद शामिल हैं.

  • Office Assistant (Multipurpose): 8,022 पद
  • Officer Scale I (Assistant Manager): 3,928 पद
  • Officer Scale II & III: 1,142 पद

 

Exam Dates और Application Fee

 

Online apply करने की तारीख़ भले ही बढ़ गई हो, लेकिन बाकी dates अभी वही हैं जो official notification में थीं.

Event Date
Online Application (Extended) 28 September 2025
IBPS RRB PO Prelims Exam 22-23 November 2025
IBPS RRB Clerk Prelims Exam 6-14 December 2025
IBPS RRB PO/Single Exam 28 December 2025
IBPS RRB Clerk Mains Exam 1 February 2026
  • Application Fee (online):
    • SC/ST/PWD/Ex-servicemen: ₹175
    • Others: ₹850

 

Prelims और Mains Exam Pattern

 

IBPS RRB के exam दो stages में होते हैं: Prelims और Mains. दोनों ही exams online होते हैं.

  • Negative Marking: हर गलत जवाब पर 0.25 marks cut किए जाएँगे.
Read More  हाई कोर्ट में सरकारी नौकरी: 10वीं पास से ग्रेजुएट तक, जानें सैलरी और योग्यता | High Court Jobs

 

Eligibility Criteria और ज़रूरी बातें

 

  • Educational Qualification: सभी पदों के लिए किसी भी field में Graduation की degree ज़रूरी है. साथ ही, आपको उस region की local language की जानकारी होनी चाहिए.
  • Age Limit (as on 01.09.2025):
    • Office Assistant: 18 से 28 साल
    • Officer Scale I: 18 से 30 साल
  • Age Relaxation: SC/ST candidates को 5 साल और OBC candidates को 3 साल की छूट मिलेगी.

अगर आप bank में job करना चाहते हैं, तो यह एक बेहतरीन opportunity है. 28 सितंबर से पहले अपना application ज़रूर submit कर दें.