IBPS PO Prelims Result कभी भी आ सकता है: 12 अक्टूबर Mains एग्ज़ाम से पहले कट-ऑफ चेक करें | IBPS PO Result

IBPS PO Prelims Result 2025 : जो लोग बैंक में Probationary Officer (PO) बनने का सपना देख रहे हैं, उनके लिए एक बड़ी ख़बर आ रही है. IBPS PO Prelims परीक्षा का रिजल्ट अब किसी भी वक़्त जारी हो सकता है. मैं आपको बता दूँ कि यह इम्तिहान 23 और 24 अगस्त 2025 को हुआ था. इस Result पर सिर्फ़ Mains एग्जाम में बैठने की Eligibility तय होती है. इस बार 11 सरकारी बैंकों में क़रीब 5208 पदों पर भर्ती होनी है, इसलिए कॉम्पीटिशन तगड़ा है. जिन उम्मीदवारों को Mains परीक्षा देनी है, उनके लिए ये जानना सबसे ज़रूरी है कि Prelims में कितनी कट-ऑफ जाएगी और Mains एग्ज़ाम की तारीख़ क्या है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

IBPS PO Prelims स्कोरकार्ड चेक करने का तरीक़ा (Result Download Link)

IBPS PO Prelims Result 2025 सिर्फ़ ऑनलाइन ही देखा जा सकता है. रिजल्ट आने के एक हफ़्ते बाद Scorecard भी जारी होता है, जिसमें आपके सेक्शन-वाइज़ मार्क्स दिए होते हैं.

  • Official Website: सबसे पहले आपको IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाना होगा.
  • Result Link: होमपेज पर CRP PO/MT (Probationary Officers/Management Trainees) के Prelims Result लिंक पर क्लिक करें.
  • Login Details: अपना Registration Number/Roll Number और Password/Date of Birth (DD-MM-YY) फॉर्मेट में डालकर सबमिट करें.
  • Download: आपका IBPS PO Prelims Result स्क्रीन पर आ जाएगा. इसे तुरंत डाउनलोड करके प्रिंटआउट ले लें.

 

Mains परीक्षा की तारीख़, Prelims Cut-Off और पास होने का असल नियम

Prelims Result आने के बाद सबसे ज़रूरी होता है Mains की तैयारी करना. Prelims में पास होने वाले छात्रों को ही Mains एग्जाम में बैठने का मौक़ा मिलता है.

  • IBPS PO Mains Exam Date 2025: इस बार Mains की परीक्षा 12 अक्टूबर 2025 को होनी है. यानी, Prelims Result आते ही आपके पास तैयारी के लिए बहुत कम वक़्त बचेगा.
Read More  पश्चिम बंगाल में सरकारी नौकरी: Group C, Group D के 8477 पदों पर भर्ती | WBSSC Job

 

Prelims Overall Cut-Off (संभावित)

 

IBPS PO Prelims में पास होने के लिए ओवरऑल मार्क्स के साथ-साथ आपको हर सेक्शन (English, Reasoning, Quant) में भी मिनिमम कट-ऑफ पार करना होता है. 100 नंबर के इस पेपर में, पिछले साल के ट्रेंड और इस साल के एग्ज़ाम एनालिसिस को देखकर ये Expected Cut-Off रह सकती है:

कैटेगरी (Category) संभावित कुल कट-ऑफ (Total Marks – 100 में से)
General (GEN) / EWS / OBC 46 – 48
SC 45.5 – 47.5
ST 37 – 40

 

Sectional Cut-Off (हर सेक्शन में पास होना ज़रूरी)

 

यह सबसे ज़रूरी नियम है. आपको हर सेक्शन में अलग से पास होना पड़ेगा. पिछले साल (2024) की कट-ऑफ कुछ इस तरह रही थी:

विषय (Subject) अधिकतम मार्क्स (Max. Marks) Gen/EWS कट-ऑफ SC/ST/OBC कट-ऑफ
English Language 30 10.00 6.75
Quantitative Aptitude 35 7.00 3.50
Reasoning Ability 35 6.75 2.50

मेरा मानना है कि जिन लोगों का स्कोर इस संभावित कट-ऑफ के पास है, उन्हें इंतज़ार नहीं करना चाहिए और Mains की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए.

 

Mains एग्जाम का पूरा पैटर्न (Objective + Descriptive) और Final Selection

 

Mains परीक्षा, जो 12 अक्टूबर 2025 को होनी है, वह 225 नंबर की होती है. इसमें 11 बैंकों में 5208 पदों पर भर्ती होनी है.

 

IBPS PO Mains Objective Exam Pattern

 

यह 155 सवालों का Objective पेपर होगा, जिसके लिए कुल 160 मिनट मिलेंगे:

विषय (Sections) सवाल (Questions) मार्क्स (Marks) समय (Duration)
Reasoning & Computer Aptitude 40 60 50 Minutes
General/Economy/Banking Awareness 40 40 35 Minutes
English Language 35 40 40 Minutes
Data Analysis & Interpretation 35 60 45 Minutes
Total Objective 150 200 170 Minutes
Descriptive Test (Essay & Letter) 2 25 30 Minutes
Grand Total 152 225 3 Hours 20 Minutes
Read More  SBI PO Prelims Result 2025: इंतजार खत्म! जानें कैसे Check करें | SBI PO Result

Participating Banks:

इस भर्ती में जो मुख्य बैंक शामिल हैं, उनमें Bank of Baroda, Canara Bank, Union Bank of India, Indian Bank, Punjab National Bank जैसे बड़े नाम हैं.

Final Selection Rule:

Prelims पास करने के बाद Mains और Interview ही सबसे ज़्यादा मायने रखते हैं. फाइनल मेरिट लिस्ट Mains परीक्षा के 80% मार्क्स और Interview के 20% मार्क्स के आधार पर बनती है. इसलिए Mains में सबसे ज़्यादा स्कोर करने पर ध्यान दीजिए. बैंकिंग करियर से जुड़ी हर जानकारी के लिए IBPS की वेबसाइट ibps.in चेक करते रहें.

Leave a Comment