IBPS PO Prelims Result 2025 : बैंकिंग सेक्टर में Probationary Officer (PO) बनने का ख़्वाब देखने वाले हज़ारों नौजवानों के लिए एक बहुत बड़ी ख़बर है. Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) ने PO Prelims Exam 2025 का Result ऑफिशियली जारी कर दिया है. यह उन सभी कैंडिडेट्स के लिए पहला पड़ाव था, जिन्होंने 23 और 24 अगस्त 2025 को यह इम्तिहान दिया था. अगर आप Result देखने के बाद Qualified हैं, तो मैं यही कहूंगा कि ख़ुशी मनाओ, लेकिन अब सीधे Mains Exam की तैयारी में जुट जाओ, क्योंकि अगले इम्तिहान में ज़्यादा वक़्त नहीं बचा है.
IBPS PO Result: चेक करने का आसान तरीका और Expected Cutoff
यह जानना सबसे ज़रूरी है कि आप अपना Result कैसे देख सकते हैं. IBPS ने नतीजे सिर्फ़ अपनी Official Website पर जारी किए हैं. बाक़ी किसी वेबसाइट पर भरोसा मत करिए.
ऐसे देखें अपना रिजल्ट:
- सबसे पहले IBPS की आधिकारिक वेबसाइट
ibps.in
पर जाइए (ऑफिशियल लिंक: https://www.ibps.in/). - होमपेज पर आपको CRP PO/MT सेक्शन में Result Status for Online Preliminary Examination for CRP PO/MTs-XV का Link मिलेगा. इस पर क्लिक करें.
- अब एक Login Page खुलेगा. यहाँ आपको अपनी details (Registration Number/Roll Number और Password/DOB) भरकर Submit करनी होगी.
- आपका Result Status स्क्रीन पर आ जाएगा. यह Result आप 03 अक्टूबर 2025 तक ही देख सकते हैं.
Prelims Cutoff (Expected)
IBPS ने अभी Official Cutoff जारी नहीं किया है. वह Scorecard के साथ 1st week ऑफ़ October में आएगा. लेकिन पिछले trends और Exam Analysis के हिसाब से Expected Cutoff कुछ ऐसा रह सकता है (यह सिर्फ़ एक अनुमान है):
कैटेगरी | अनुमानित Cutoff (100 में से) |
General (GEN) | 46 – 48 |
EWS/OBC-NCL | 46 – 48 |
SC | 45.5 – 47.5 |
ST | 37 – 40 |
Mains Exam Date, Pattern और Final Selection का गणित
जिन कैंडिडेट्स ने Prelims क्लियर कर लिया है, उनके लिए Mains Exam की तारीख़ जानना बहुत ज़रूरी है. इस बार IBPS PO भर्ती 5208 पदों के लिए निकली है, जिसके लिए Mains Exam 12 अक्टूबर 2025 को है.
IBPS PO Mains Exam 2025 का Pattern
Mains Exam में दो हिस्से होते हैं: Objective और Descriptive. Total Marks 225 होते हैं और Total Time 3 घंटे 30 मिनट (210 मिनट) मिलता है.
टेस्ट का नाम | No. of Questions | Maximum Marks | Time Duration |
Objective Section (Reasoning, GA, DI, English) | 145 | 200 | 160 Minutes |
Descriptive Test (English Language) | 2 (Essay & Letter) | 25 | 30 Minutes |
कुल | 147 | 225 | 190 Minutes |
- Negative Marking: Objective सेक्शन में हर ग़लत जवाब के लिए mark काटा जाएगा.
Final Selection का गणित
Selection के लिए आपके Mains और Interview के marks का Weightage होता है.
- Mains Marks: 225 में से.
- Interview Marks: 100 में से.
- Final Total: 325 में से Final Merit बनती है.
Prelims के marks सिर्फ़ Mains तक पहुँचाने के लिए थे, इसलिए अब Mains के 225 marks पर पूरी ताक़त लगा दो. Descriptive Paper (Essay और Letter Writing) की रोज़ practice करें. जीत उन्हीं की होती है जो आखिरी मिनट तक लड़ते हैं. मेरी तरफ़ से Mains Exam के लिए बहुत सारी शुभकामनाएँ.
संदीप तिवारी एक मंझे हुए पत्रकार हैं, जो आर्थिक नीतियों, लेबर कानूनों और नौकरी बाज़ार पर उनके ज़मीनी असर पर रिपोर्टिंग करने में माहिर हैं। उनका बारीकी से रिसर्च करना और तथ्यों पर आधारित रिपोर्टिंग ही हमारी नौकरी से जुड़ी खबरों और अपडेट्स की सटीकता और भरोसेमंद होने की गारंटी है।