IBPS PO Prelims 2025: एडमिट कार्ड जारी, जानें एग्जाम की तारीख और समय | IBPS PO Exam Date
IBPS PO Admit Card 2025: IBPS PO के prelims exam के Admit Card आ गए हैं. जितने भी नौजवानों ने इस exam के लिए apply किया था, वो IBPS की official website से अपना Admit Card download कर सकते हैं. ये एक बहुत जरूरी document है जिसे आपको exam के दिन अपने साथ लेकर जाना होगा. अगर आप Admit Card के बिना जाते हैं, तो आपको exam hall में entry नहीं मिलेगी. तो जल्दी से अपना Admit Card download कर लीजिए और उसकी एक copy print करवाकर रख लीजिए.
Admit Card download करना बहुत आसान है. बस कुछ steps हैं, जिन्हें आपको follow करना होगा:
ध्यान रखिएगा, Admit Card download करने की आखिरी तारीख August 24, 2025 है.
ये exam online होगा और कुल 100 marks का होगा. इसके लिए आपको 60 मिनट का समय मिलेगा. यहाँ आपको तीन sections में सवाल मिलेंगे:
हर section के लिए 20-20 मिनट का समय तय है और आप एक section से दूसरे section में time से पहले नहीं जा पाएंगे. हर गलत जवाब पर 0.25 marks की negative marking भी है, तो सवालों को ध्यान से हल करें. Exam 17, 23 और 24 अगस्त को होगा और हर दिन चार shifts में होगा. आपकी shift और समय Admit Card पर लिखा होगा.
Exam center जाने से पहले कुछ ज़रूरी चीज़ें ज़रूर pack कर लें.
Mobile phone, smartwatch, calculator या कोई भी electronic device exam hall में ले जाना सख्त मना है. मैं यही कहूँगा कि आप exam से एक दिन पहले ही center पर जाकर देख लें, ताकि exam day पर कोई परेशानी न हो. यह वीडियो IBPS PO परीक्षा की तैयारियों के बारे में कुछ ज़रूरी जानकारी देता है.
AFMS Medical Officer Recruitment: सेना में डॉक्टर बनकर देश की सेवा करने का सपना देख…
Chhattisgarh Health Department Recruitment: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लोगों के लिए…
Haryana ITI Admission 2025: हरियाणा में ITI कोर्स करने का सपना देख रहे युवाओं के…
IB ACIO Admit Card 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक…
RVUNL Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए राजस्थान में एक…
SSC Recruitment: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए एक…