Results

IBPS PO Admit Card 2025: आज ही डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड | IBPS PO Admit Card

IBPS PO Admit Card 2025 : बैंकिंग की नौकरी का सपना देख रहे नौजवानों के लिए एक ज़रूरी खबर है. IBPS PO 2025 Prelims exam के लिए Admit Card अब जल्द ही यानी 12 अगस्त 2025 तक जारी होने की उम्मीद है. जिन भी उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए apply किया था, वो अब IBPS की official website पर जाकर अपना Admit Card download कर सकते हैं. 5,208 पदों के लिए यह भर्ती निकाली गई है और इसके लिए Prelims exam 17, 23 और 24 अगस्त 2025 को होना तय हुआ है. यानी अब तैयारी का आखिरी समय है और Admit Card आने के बाद यह और भी पक्का हो जाएगा कि आपकी परीक्षा किस date को और कहाँ होनी है.

एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

कई बार ऐसा होता है कि जब Admit Card download करने जाते हैं तो website पर बहुत load हो जाता है. ऐसे में परेशान होने की ज़रूरत नहीं है, कुछ आसान steps को follow करके आप अपना admit card आराम से download कर सकते हैं. सबसे पहले आप IBPS की official website, ibps.in पर जाएँ. Homepage पर ही आपको IBPS PO Admit Card 2025 का link दिख जाएगा, उस पर click करें. अब आपको अपनी login details डालनी होगी, जिसमें आपका Registration Number या Roll Number और Password या Date of Birth शामिल है. यह सब डालने के बाद आपको Captcha code भी भरना होगा. जैसे ही आप ‘Submit’ करेंगे, आपका admit card आपके सामने होगा. इसे download कर लें और printout लेना न भूलें.

Exam के लिए ये चीजें हैं ज़रूरी

सिर्फ एडमिट कार्ड download कर लेना ही काफी नहीं है. Exam Center पर आपको कुछ और ज़रूरी कागज़ात भी साथ ले जाने होंगे. Admit Card का एक printout तो आपके पास होना ही चाहिए और उस पर वही photo लगी हो जो आपने form भरते समय upload की थी. इसके साथ, आपको एक Valid Photo ID Proof भी original और उसकी एक photocopy ले जानी होगी. Photo ID में आप PAN card, Aadhaar card, Passport, Driving Licence या Voter ID ले जा सकते हैं. यह ज़रूरी है कि ID पर आपका नाम और फोटो साफ-साफ दिख रहा हो. एक passport size photo भी साथ रखना मत भूलिएगा. एक बात का ध्यान रखें कि Ration card और Learner’s Driving License मान्य नहीं होंगे.

परीक्षा के समय और Shift की जानकारी

यह Prelims exam कुल 60 मिनट यानी एक घंटे का होगा, जिसमें हर section (English, Quantitative Aptitude और Reasoning) के लिए आपको 20-20 मिनट मिलेंगे. यह exam एक ही दिन में कई shifts में होगा. आमतौर पर, इसकी 4 shifts होती हैं.

  • Shift 1: Reporting Time सुबह 8:00 बजे, Exam सुबह 9:00 से 10:00 बजे तक.
  • Shift 2: Reporting Time सुबह 10:30 बजे, Exam सुबह 11:30 से दोपहर 12:30 बजे तक.
  • Shift 3: Reporting Time दोपहर 1:00 बजे, Exam दोपहर 2:00 से 3:00 बजे तक.
  • Shift 4: Reporting Time दोपहर 3:30 बजे, Exam दोपहर 4:30 से शाम 5:30 बजे तक.

    आपका shift कौनसा है, इसकी जानकारी आपके admit card पर साफ-साफ लिखी होगी.

Pre-Exam Training का क्या हुआ?

जो उम्मीदवार SC, ST और Minority Communities से आते हैं और जिन्होंने application भरते समय Pre-Examination Training (PET) का विकल्प चुना था, उनके लिए Call Letter पहले ही जारी हो चुका है. PET का मकसद उम्मीदवारों को exam के format और pattern की जानकारी देना है. तो अगर आपने PET के लिए apply किया था, तो अपना Call Letter पहले ही download कर लिया होगा. अब बस मुख्य परीक्षा के admit card का इंतज़ार है. मेरी तरफ से सभी उम्मीदवारों को ढेर सारी शुभकामनाएँ.

 

Harsh Dubey

मुख्य व्यवस्थापक और सर्वे-सर्वा, हर्ष दुबे के पास डिजिटल मीडिया स्ट्रैटेजी और कॉन्टेंट मैनेजमेंट का गहरा अनुभव है। उनका सपना इस प्लेटफ़ॉर्म को बेहद आसान और असरदार बनाना है, ताकि हर नौकरी ढूंढने वाला और हर कंपनी अपनी ज़रूरत का सब कुछ आसानी और तेज़ी से पा सके।

Recent Posts

CAT 2025: आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी, यहां से करें अप्लाई | CAT Registration

CAT 2025 Registration: अगर आप IIM और दूसरे बड़े B-Schools में MBA करने का सपना…

33 minutes ago

रेलवे एनटीपीसी आंसर की 2025 जारी, यहां देखें CBT 1 परीक्षा का हल | RRB NTPC Answer Key

RRB NTPC UG Answer Key 2025: रेलवे में नौकरी पाने के लिए मेहनत कर रहे…

43 minutes ago

सेना में डॉक्टर बनने का मौका, AFMS में 225 पदों पर भर्ती | AFMS Recruitment

AFMS Medical Officer Recruitment: सेना में डॉक्टर बनकर देश की सेवा करने का सपना देख…

3 hours ago

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग भर्ती 2025, 525 पदों पर मौका | CG Health Department

Chhattisgarh Health Department Recruitment: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लोगों के लिए…

4 hours ago

हरियाणा ITI में दाखिले का आखिरी मौका, 10वीं पास के लिए खुशखबरी | Haryana ITI Admission

Haryana ITI Admission 2025: हरियाणा में ITI कोर्स करने का सपना देख रहे युवाओं के…

4 hours ago

IB ACIO Admit Card जारी, देखें एग्जाम की तारीख और सैलरी | IB ACIO

IB ACIO Admit Card 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक…

5 hours ago