आईबीपीएस पीओ एडमिट कार्ड 2025: डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका | IBPS PO Admit Card Download
IBPS PO Admit Card 2025 Download Link: IBPS PO 2025 का admit card आ गया है और जो लोग एग्जाम में बैठने वाले हैं वो अब इसे डाउनलोड कर सकते हैं. कुल 5208 पदों के लिए ये भर्ती निकली है, इसलिए जो लोग तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए ये बड़ा मौका है. Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) ने Probationary Officer/Management Trainee (CRP PO/MT-XV) की प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. अगर आपने भी इस एग्जाम के लिए अप्लाई किया है, तो अपनी तैयारी में लग जाइए क्योंकि अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको IBPS की official website ibps.in पर जाना होगा.
Admit Card डाउनलोड करने का तरीका बहुत आसान है. आपको बस ये steps फॉलो करने हैं:
याद रहे, admit card 24 अगस्त, 2025 तक ही website पर मिलेगा. इसलिए, last minute rush से बचने के लिए इसे जल्दी download कर लें. Admit card पर आपकी फोटो, सिग्नेचर, exam center का पता, और reporting time जैसी ज़रूरी जानकारी लिखी होगी, इसे ध्यान से देख लेना.
IBPS PO Prelims का exam 17, 23 और 24 अगस्त, 2025 को online mode में होगा. ये एक घंटे का एग्जाम होगा जिसमें कुल 100 objective questions पूछे जाएंगे. एग्जाम में तीन section होंगे, और हर section के लिए 20 मिनट का समय दिया जाएगा.
हर गलत जवाब के लिए 0.25 नंबर काटे जाएंगे, इसलिए सोच समझकर जवाब देना. Exam center पर आपको admit card के साथ एक valid photo ID भी ले जाना होगा. बिना इन documents के, आपको एग्जाम में बैठने नहीं दिया जाएगा. अपनी exam date और reporting time admit card पर check कर लें और समय से पहले center पर पहुँच जाएँ.
एग्जाम सेंटर पर कुछ खास चीज़ें ही ले जाने की इजाज़त है.
ज़रूरी Documents और सामान:
क्या नहीं ले जाना है:
बहुत से लोग PET को लेकर confused हो सकते हैं. तो मैं आपको बता दूं कि IBPS ने SC, ST, OBC और minority communities के उम्मीदवारों के लिए Pre-Examination Training के admit card 11 अगस्त को ही जारी कर दिए थे. यह training 11 से 16 अगस्त तक हुई थी. इसका मकसद इन candidates को exam के pattern और interface से familiar कराना था. यह training बस एक help है, इससे आपका चयन पक्का नहीं होता. Selection तो आपके Prelims, Mains और Interview के performance पर ही depend करता है.
SBI Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए State Bank of…
CAT 2025 Registration: अगर आप IIM और दूसरे बड़े B-Schools में MBA करने का सपना…
RRB NTPC UG Answer Key 2025: रेलवे में नौकरी पाने के लिए मेहनत कर रहे…
AFMS Medical Officer Recruitment: सेना में डॉक्टर बनकर देश की सेवा करने का सपना देख…
Chhattisgarh Health Department Recruitment: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लोगों के लिए…
Haryana ITI Admission 2025: हरियाणा में ITI कोर्स करने का सपना देख रहे युवाओं के…