IBPS Hindi Officer Admit Card : बैंकिंग सेक्टर में सरकारी नौकरी पाने का सपना देखने वालों के लिए बढ़िया मौका है. IBPS (Institute of Banking Personnel Selection) ने Hindi Officer (राजभाषा अधिकारी) पद के लिए होने वाले एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. अगर आपने भी इस post के लिए आवेदन किया था, तो अब आप IBPS की ऑफिशियल website पर जाकर अपना admit card download कर सकते हैं. याद रखें, admit card download करने की आखिरी तारीख 17 अगस्त 2025 है, तो देर न करें.
जो लोग IBPS में Hindi Officer बनने का ख्वाब देख रहे हैं, उनको बता दूं कि इस post पर selection process थोड़ी लंबी है. इसमें तीन stages हैं. सबसे पहले Prelims Exam होता है, फिर Mains Exam और आखिर में Interview. ये तीनों stages clear करने के बाद ही फाइनल selection होता है. आपको बता दें कि एक राजभाषा अधिकारी का काम बैंक में हिंदी के इस्तेमाल को बढ़ावा देना होता है, जिसमें official documents का translation करना भी शामिल है.
देखो, Prelims एग्जाम में तीन subject होते हैं – Reasoning, English Language और General Awareness. ये तीनों मिलाकर 150 सवाल आते हैं और ये 125 marks के होते हैं. इसको करने के लिए आपके पास पूरे 2 घंटे का time होता है. एक बात का ध्यान रखना, Prelims में जो marks आते हैं, वो final selection में नहीं जुड़ते. ये सिर्फ Mains Exam में बैठने के लिए एक तरह से entry pass है.
Mains Exam में दो हिस्सों में सवाल पूछे जाते हैं. एक तो professional knowledge से जुड़े objective सवाल होते हैं, जो 45 होते हैं और 60 marks के लिए. और दूसरा descriptive test होता है. Descriptive test में English से Hindi और Hindi से English में translation के दो सवाल आते हैं. इन सब के लिए आपको 60 मिनट का समय मिलेगा. ध्यान रहे, इस पूरे एग्जाम में negative marking भी है, यानी अगर कोई सवाल गलत होता है, तो 1/4th number काट लिया जाएगा.
Admit card download करना बहुत आसान है. आपको IBPS की official website पर जाना है. वहां पर आपको अपना registration number और password डालना होगा. ये दोनों details भरने के बाद आपका admit card आपकी screen पर आ जाएगा. इसका printout निकालकर अपने पास रख लें. exam center पर इसके बिना आपको entry नहीं मिलेगी. मेरा मानना है कि अगर आप सही strategy के साथ तैयारी करेंगे तो ये एग्जाम निकालना कोई बड़ी बात नहीं है. बस syllabus के हिसाब से अपनी तैयारी करते रहें.
RVUNL Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए राजस्थान में एक…
SSC Recruitment: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए एक…
NHPC Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए National Hydroelectric Power…
IB Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए Intelligence Bureau (IB)…
IIT Gandhinagar Recruitment: IIT Gandhinagar में उन लड़कियों के लिए एक बहुत बढ़िया मौका आया…
LIC AAO Recruitment 2025: LIC में सरकारी नौकरी का सपना देखने वालों के लिए एक…