IBPS Clerk Recruitment 2025: 10277 पदों के लिए Application की Last Date करीब | IBPS Clerk Last Date

IBPS Clerk 2025 : बैंकिंग की नौकरी ढूंढ रहे नौजवानों के लिए एक ज़रूरी खबर है. IBPS में Clerk के 10,277 पदों पर भर्ती निकली है और इसके लिए Online Application करने की Last Date बहुत करीब आ गई है. अगर आपने अब तक Apply नहीं किया है तो जल्दी कर लें, क्योंकि आखिरी तारीख 21 अगस्त 2025 है. ये मौका बार-बार नहीं मिलता.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

कौन कर सकता है Apply? (Eligibility)

 

इस पोस्ट के लिए कुछ ज़रूरी Eligibility Criteria रखे गए हैं.

  • सबसे ज़रूरी है कि आपके पास किसी भी Stream में Graduation की Degree हो.
  • आपकी Age 20 से 28 साल के बीच होनी चाहिए (1 अगस्त 2025 के हिसाब से).
  • आपको Computer का काम करना आना चाहिए, जिसके लिए एक Certificate या Degree भी होनी ज़रूरी है.
  • जिस राज्य के लिए आप Apply कर रहे हैं, वहाँ की Local Language आपको पढ़नी, लिखनी और बोलनी आनी चाहिए.

अगर आप इन शर्तों को पूरा करते हैं, तो यह आपके लिए बहुत अच्छा मौका है.

 

Application Fees, Salary और Selection

 

IBPS Clerk के लिए Fees अलग-अलग Category के लिए अलग है:

  • SC/ST/PwBD के लिए Fee ₹175 है.
  • General और OBC के लिए Fee ₹850 है.

इस नौकरी की Salary भी काफी अच्छी है. एक IBPS Clerk की In-hand Salary लगभग ₹40,000 से ₹42,000 हर महीने हो सकती है.

Selection Process में दो Exam होंगे: Prelims और Mains. दोनों Exam पास करने के बाद ही Final Selection होगा.

 

Exam की तारीख और ज़रूरी बातें

 

Online Apply करने के बाद आपको Exam की तैयारी भी करनी होगी. यहाँ Exam की Dates दी गई हैं:

  • Prelims Exam: 4, 5 और 11 अक्टूबर 2025 को होगा.
  • Mains Exam: 29 नवंबर 2025 को होगा.
Read More  UPSC CSE Mains Admit Card: एडमिट कार्ड आ गए, ऐसे करें डाउनलोड | UPSC Admit Card 2025

इस बार एक नया Rule भी है कि आपको Local Language Test भी पास करना होगा. तो आप अपनी तैयारी के साथ-साथ इस पर भी ध्यान दें. मेरी तरफ से आप सभी को बहुत बहुत शुभकामनाएँ.

 

Leave a Comment