IBPS क्लर्क 2025: बैंक में नौकरी पक्की? ऐसे करें तैयारी | IBPS Clerk 2025
IBPS Clerk Recruitment 2025: IBPS Clerk की भर्ती का इंतजार कर रहे दोस्तों के लिए एक अच्छी खबर है. इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सलेक्शन (IBPS) ने Clerk की नई भर्तियों के लिए एक official नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. ये भर्ती Customer Service Associate के पदों के लिए है और इस बार कुल 10,277 बंपर vacancies निकाली गई हैं. मेरे हिसाब से बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने के लिए यह बहुत बढ़िया मौका है, खासकर उन लोगों के लिए जो सरकारी नौकरी की तलाश में हैं. इस भर्ती के लिए Online आवेदन 1 अगस्त से शुरू हो गए हैं और 21 अगस्त तक चलेंगे.
अगर आप इस भर्ती के लिए Apply करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको IBPS की official website पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. ये रही आवेदन की पूरी प्रक्रिया:
IBPS Clerk की चयन प्रक्रिया में दो मुख्य परीक्षाएं होती हैं. Preliminary और Mains. दोनों परीक्षाओं का syllabus थोड़ा अलग होता है, जिसे समझना बहुत जरूरी है.
Preliminary Exam:
Mains Exam:
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए कुछ पात्रता मापदंड (eligibility criteria) रखे गए हैं. सबसे पहली शर्त यह है कि आपकी उम्र 1 अगस्त 2025 को 20 साल से कम और 28 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. इसके अलावा, आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से graduation की degree होनी चाहिए. एक और जरूरी बात यह है कि आपको कंप्यूटर की working knowledge होनी चाहिए और आप जिस राज्य से आवेदन कर रहे हैं, वहां की local भाषा भी आपको आनी चाहिए.
IBPS Clerk की job में सैलरी काफी अच्छी होती है. शुरुआती basic pay लगभग ₹24,050 होता है. सारे भत्ते (allowances) जैसे कि महंगाई भत्ता (DA), मकान किराया भत्ता (HRA) और दूसरे perks मिलाकर हर महीने मिलने वाली सैलरी ₹37,000 से ₹42,000 तक हो सकती है. इसके अलावा, बैंकिंग सेक्टर में करियर ग्रोथ के भी बहुत अच्छे मौके होते हैं.
IBPS की इस भर्ती में पूरे भारत के 11 Public Sector Banks शामिल हैं. आप अपनी पसंद के हिसाब से बैंकों का चयन कर सकते हैं. इनमें से कुछ प्रमुख बैंक हैं:
SBI Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए State Bank of…
CAT 2025 Registration: अगर आप IIM और दूसरे बड़े B-Schools में MBA करने का सपना…
RRB NTPC UG Answer Key 2025: रेलवे में नौकरी पाने के लिए मेहनत कर रहे…
AFMS Medical Officer Recruitment: सेना में डॉक्टर बनकर देश की सेवा करने का सपना देख…
Chhattisgarh Health Department Recruitment: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लोगों के लिए…
Haryana ITI Admission 2025: हरियाणा में ITI कोर्स करने का सपना देख रहे युवाओं के…