IB में 10वीं पास के लिए नौकरी का मौका, सैलरी ₹70 हजार तक | IB Recruitment
IB Security Assistant Motor Transport : सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. Intelligence Bureau (IB) ने Security Assistant (Motor Transport) के 455 पदों पर भर्ती निकाली है. यह उन नौजवानों के लिए एक शानदार मौका है, जिनके पास 10th पास की डिग्री और Driving License है.
यह भर्ती सिर्फ एक Post के लिए है, जिसका नाम है Security Assistant (Motor Transport). इस पोस्ट के लिए कुल 455 पद खाली हैं.
इस भर्ती के लिए apply करने से पहले आपको कुछ ज़रूरी शर्तें पूरी करनी होंगी:
आपका Selection तीन चरणों में होगा.
Tier-I का एग्जाम 100 सवालों का होगा, जिसके लिए 1 घंटा मिलेगा. हर गलत जवाब पर 0.25 नंबर काट लिए जाएंगे.
Tier-II एक बहुत ही ज़रूरी stage है, जिसमें आपकी driving और vehicle knowledge को test किया जाएगा.
IB में Security Assistant की सैलरी बहुत अच्छी होती है.
Application fees की बात करें तो, General, OBC और EWS उम्मीदवारों के लिए ₹650 है, जबकि SC, ST और सभी महिला उम्मीदवारों को ₹550 देने होंगे.
आवेदन 6 सितंबर 2025 से शुरू होंगे और 28 सितंबर 2025 तक apply कर सकते हैं.
mha.gov.in
पर जाना होगा.Events | Dates |
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख | 06-09-2025 |
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख | 28-09-2025 |
एग्जाम की तारीख | जल्द ही सूचित किया जाएगा |
AFMS Medical Officer Recruitment: सेना में डॉक्टर बनकर देश की सेवा करने का सपना देख…
Chhattisgarh Health Department Recruitment: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लोगों के लिए…
Haryana ITI Admission 2025: हरियाणा में ITI कोर्स करने का सपना देख रहे युवाओं के…
IB ACIO Admit Card 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक…
RVUNL Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए राजस्थान में एक…
SSC Recruitment: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए एक…