IB में 10वीं पास के लिए नौकरी का मौका, सैलरी ₹70 हजार तक | IB Recruitment

IB Security Assistant Motor Transport : सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. Intelligence Bureau (IB) ने Security Assistant (Motor Transport) के 455 पदों पर भर्ती निकाली है. यह उन नौजवानों के लिए एक शानदार मौका है, जिनके पास 10th पास की डिग्री और Driving License है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

कौन सी Post है और कितनी Vacancy हैं?

 

यह भर्ती सिर्फ एक Post के लिए है, जिसका नाम है Security Assistant (Motor Transport). इस पोस्ट के लिए कुल 455 पद खाली हैं.

 

योग्यता और Selection Process

इस भर्ती के लिए apply करने से पहले आपको कुछ ज़रूरी शर्तें पूरी करनी होंगी:

  • शैक्षिक योग्यता:
  • किसी भी मान्यता प्राप्त board से 10th (Matriculation) पास होना ज़रूरी है.
  • आपके पास LMV (Light Motor Vehicle) का valid driving license होना चाहिए.
  • आपको motor mechanism का basic knowledge भी होना ज़रूरी है.
  • उम्र सीमा: आपकी उम्र 28 सितंबर 2025 तक 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए. SC/ST/OBC कैटेगरी के लोगों को सरकारी नियमों के हिसाब से उम्र में छूट भी मिलेगी.

आपका Selection तीन चरणों में होगा.

  • Tier-I Exam: 100 नंबर का Online Exam होगा.
  • Tier-II Exam: 50 नंबर का Driving Test और Motor Mechanism Test होगा.
  • Interview: आखिरी में एक Interview होगा.
  • Document Verification: आपके सभी original documents की जांच होगी.
  • Medical Exam: आखरी में आपका medical test होगा.

 

Tier-I Exam Pattern और Syllabus

Tier-I का एग्जाम 100 सवालों का होगा, जिसके लिए 1 घंटा मिलेगा. हर गलत जवाब पर 0.25 नंबर काट लिए जाएंगे.

  • Exam Subjects:
  • General Awareness: 20 सवाल
  • Quantitative Aptitude: 20 सवाल
  • Reasoning: 20 सवाल
  • English Language: 20 सवाल
  • Basic Transport/Driving Rules: 20 सवाल
Read More  पश्चिम बंगाल में सरकारी नौकरी: Group C, Group D के 8477 पदों पर भर्ती | WBSSC Job

 

Tier-II Driving Test में क्या होगा?

 

Tier-II एक बहुत ही ज़रूरी stage है, जिसमें आपकी driving और vehicle knowledge को test किया जाएगा.

  • Driving Test: आपको instructors के instructions के हिसाब से एक motor vehicle चलाना होगा.
  • Motor Mechanism Test: इस test में आपको गाड़ी में आने वाली छोटी-मोटी खराबियों को पहचानना और ठीक करना आना चाहिए, जैसे टायर बदलना या इंजन में छोटी-मोटी दिक्कत देखना.
  • यह एक qualifying test है, जिसमें पास होना बहुत ज़रूरी है.

 

Salary और Application Fees

 

IB में Security Assistant की सैलरी बहुत अच्छी होती है.

  • Salary: आपकी सैलरी ₹21,700 से ₹69,100 तक होगी, जो Level-3 के Pay Scale के हिसाब से है.
  • In-Hand Salary: शुरुआत में आपको ₹30,000 से ₹35,000 तक की in-hand salary मिलेगी. इसके अलावा, 20% Special Security Allowance भी मिलता है.
  • Other Allowances: आपको Dearness Allowance (DA), House Rent Allowance (HRA) और दूसरे सरकारी भत्ते भी मिलेंगे.

Application fees की बात करें तो, General, OBC और EWS उम्मीदवारों के लिए ₹650 है, जबकि SC, ST और सभी महिला उम्मीदवारों को ₹550 देने होंगे.

 

आवेदन कैसे करें और ज़रूरी तारीखें

 

आवेदन 6 सितंबर 2025 से शुरू होंगे और 28 सितंबर 2025 तक apply कर सकते हैं.

  • आपको Ministry of Home Affairs (MHA) की official website mha.gov.in पर जाना होगा.
  • वहां online application form भरकर और फीस जमा करके फॉर्म सबमिट करना होगा.
Events Dates
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख 06-09-2025
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 28-09-2025
एग्जाम की तारीख जल्द ही सूचित किया जाएगा