IB Security Assistant Executive: सरकारी नौकरी का आखिरी मौका, 4987 पदों पर भर्ती | IB Job Last Date
IB Security Assistant Executive Recruitment 2025: जो लोग सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और Intelligence Bureau (IB) में जाना चाहते हैं, उनके लिए एक बहुत ज़रूरी खबर है. IB Security Assistant और Executive की भर्ती के लिए Application form भरने की आखिरी तारीख बिल्कुल पास आ गई है. अगर आपने अभी तक apply नहीं किया है तो फौरन कर लें, क्योंकि कल, यानी 17 अगस्त 2025, के बाद आप online apply नहीं कर पाएंगे. ये एक बहुत अच्छा मौका है और इस बार कुल 4987 posts के लिए भर्तियां निकली हैं, जो कि एक बहुत बड़ी संख्या है.
जैसा मैंने आपको बताया, IB में Security Assistant और Executive की post के लिए apply करने की last date 17 अगस्त 2025 है. MHA (Ministry of Home Affairs) ने ये भर्तियाँ निकाली हैं. ये posts देशभर में फैली हुई हैं, और एक अच्छा career option हैं. Application process online है और आपको Ministry of Home Affairs की official website, mha.gov.in पर जाकर form भरना होगा. अगर आप eligibility criteria को पूरा करते हैं, तो बिल्कुल भी देर न करें.
इस job के लिए apply करने के लिए आपको कुछ बातें जानना ज़रूरी हैं.
Selection Process में कई stages होंगी.
यह एक competitive exam है, तो तैयारी अभी से शुरू कर दें. अगर आप अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को ये खबर देना चाहते हैं तो उन्हें भी बता दें कि आखिरी तारीख कल है, ताकि किसी का भी मौका छूटे नहीं.
RVUNL Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए राजस्थान में एक…
SSC Recruitment: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए एक…
NHPC Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए National Hydroelectric Power…
IB Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए Intelligence Bureau (IB)…
IIT Gandhinagar Recruitment: IIT Gandhinagar में उन लड़कियों के लिए एक बहुत बढ़िया मौका आया…
LIC AAO Recruitment 2025: LIC में सरकारी नौकरी का सपना देखने वालों के लिए एक…